Bihar Weather: बिहार के इन 6 जिलों में अगले 24 घंटों में भारी बारिश का अलर्ट, 10 सितंबर से और बिगड़ेगा मौसम

Bihar Weather: बिहार के 6 जिलों में अगले 24 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. पटना के कई हिस्सों में बादल छाए रहने को लेकर पूर्वानुमान जारी किया गया है. हालांकि, 10 सितंबर से बिहार में मानसून की सक्रियता बढ़ने को लेकर संभावना जताई गई है.

By Preeti Dayal | September 5, 2025 7:55 AM

Bihar Weather: बिहार में फिलहाल मानसून की गतिविधियां कमजोर पड़ी हुई है. लेकिन जल्द ही राज्य में मौसम बिगड़ने वाला है. मौसम विभाग ने आज 6 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में पटना, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी और मधुबनी शामिल है. इन जिलों में अगले 24 घंटों में भारी बारिश होगी.

10 सितंबर से फिर एक्टिव होगा मानसून

मौसम विभाग की माने तो, बिहार में मानसून 10 सितंबर के बाद फिर एक्टिव होगा. इससे पहले 7 सितंबर को भी समस्तीपुर, वैशाली, शिवहर, सीतामढ़ी के साथ 10 जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. दूसरी तरफ फिलहाल पटना में मौसम सामान्य बना हुआ है. लोगों को उमस वाली गर्मी भी झेलनी पड़ रही है.

इस वजह से एक्टिव होगा मानसून…

10 सितंबर से मानसून की सक्रियता का कारण मौसम विभाग ने यह बताया है कि बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से नमी के साथ हवाएं लगातार बिहार की ओर बढ़ रही हैं. मानसून ट्रफ लाइन भी बिहार के ऊपर से तेजी से एक्टिव हो रहा है. जिससे राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश होगी. ऐसे में लोगों से सावधान रहने की भी अपील की गई है.

बिहार में हुई सामान्य से कम बारिश

मौसम विभाग की माने तो, बिहार में 3 सितंबर तक सामान्य से 29 प्रतिशत कम बारिश हुई है. दरअसल, अब तक 789 एमएम बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन 557 एमएम ही बारिश हुई. वहीं, इस साल मानसून के पूरे सीजन में बिहार में सामान्य बारिश 1137 एमएम होनी चाहिए थी लेकिन अब तक इसका 50 प्रतिशत भी बारिश नहीं हुई.

सिर्फ इन जिलों में हुई अच्छी बारिश

अलग-अलग जिलों की बात करें तो, पटना में सामान्य से 2 प्रतिशत, गया में 18 प्रतिशत, नालंदा में 3 प्रतिशत, बांका 1, लखीसराय में 1 प्रतिशत, शेखपुरा में प्रतिशत, नवादा में प्रतिशत अधिक बारिश हुई है. हालांकि, इन जिलों के अलावा बाकी के 31 जिलों में बारिश सामान्य से भी कम हुई है. हालांकि, 10 सितंबर से मानसून एक्टिव होने के बाद बारिश की कमी पूरा होने का अनुमान है.

Also Read: बिहार चुनाव से पहले जीतन राम मांझी का बड़ा बयान, बोले- इतनी सीटें चाहिए तब पार्टी को मिलेगी राज्यस्तरीय दल की मान्यता