Bihar Weather: 20 और 21 अगस्त को पूरे बिहार में अलर्ट, इन जिलों में भयंकर बारिश को लेकर IMD की चेतावनी
Bihar Weather: 20 और 21 अगस्त को पूरे बिहार में मौसम विभाग की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है. कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जबकि कुछ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही सीमांचल इलाके के कुछ जिलों में भयंकर बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है.
Bihar Weather: बिहार में एक बार फिर मानसून एक्टिव हो गया है. इसी कड़ी में पटना मौसम विभाग की तरफ से 20 और 21 अगस्त को पूरे बिहार में अलर्ट जारी किया गया है. कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जबकि कुछ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान कुछ जिलों में भयंकर बारिश, बादल गरजने और ठनका गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है.
इन जिलों के लिए अलर्ट जारी
मौसम विभाग के मुताबिक, 20 अगस्त को आधे बिहार में ऑरेंज और आधे में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दिन किशनगंज, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में भयंकर बारिश की चेतावनी दी गई है. इसके अलावा 21 अगस्त को पूरे बिहार में येलो अलर्ट जारी किया गया. इस दिन सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
इस वजह से एक्टिव होगा मानसून…
बिहार में फिर मानसून एक्टिव होने को लेकर लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है. साथ ही किसानों को खुले में नहीं रहने की सलाह दी गई है. मौसम विभाग की माने तो, बीते दिनों बिहार का मौसम मिला-जुला रहा. कहीं धूप ने लोगों को बेहाल किया तो कहीं रात में हल्की बारिश से थोड़ी राहत मिली. 20 अगस्त से मानसून ट्रफ और चक्रवातीय गति की सक्रियता बढ़ेगी. इसका असर सबसे पहले उत्तरी और पूर्वी बिहार के जिलों- किशनगंज, अररिया, पूर्णिया और चंपारण में दिखेगा.
अब तक सामान्य से कम बारिश
बिहार में अब तक हुई बारिश की बात करें तो कई जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई. अब तक बिहार में 498.9 मिमी बारिश ही दर्ज हुई है, जबकि सामान्य आंकड़ा 666.9 मिमी होना चाहिए था. यानी इस बार 25% कम बारिश हुई है. सीतामढ़ी में 56% तक कम, सुपौल और सहरसा में 54% और गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, पश्चिमी चंपारण जैसे जिलों में 40% से ज्यादा कमी देखने के लिए मिली. ऐसे में कई जिलों में सूखे का खतरा टला नहीं है. हालांकि, एक बार फिर मानसून एक्टिव होने से बारिश की कमी दूर होने की उम्मीद है.
