बिहार विधानसभा का पहला सत्र 1 दिसंबर से, 2 दिसंबर को अध्यक्ष का होगा चुनाव, जानें इस बार नया क्या होगा

Bihar Vidhan Sabha: बिहार विधानसभा का पहला सत्र 1 दिसंबर यानी सोमवार से शुरू होने जा रहा है. इस बार सदन के अंदर का विधायक के हाथों में कागज की जगह टैब दिखेगा. यूपी के बाद अब बिहार विधानसभा पूरी तरह डिजिटल होने जा रही है.

By Paritosh Shahi | November 29, 2025 6:31 AM

Bihar Vidhan Sabha: बिहार विधानसभा का पहला सत्र 1 दिसंबर को शुरू होगा और इस दिन सभी नए सदस्यों का शपथ ग्रहण कराया जायेगा. इसके अलगे दिन यानी 2 दिसंबर को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा. 3 दिसंबर को सेंट्रल हॉल में विधानसभा और विधान परिषद की संयुक्त बैठक में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का अभिभाषण होगा. इसके अगले दिन राज्यपाल की अभिभाषण पर चर्चा होगी. फिर 5 दिसंबर को दूसरी अनुपूरक बजट का सदन में बहस होगी और विनियोग विधेयक पेश किया जाएगा.

क्या होता है विनियोग विधेयक

राज्य विनियोग विधेयक को पारित करना एक जरुरी प्रोसेस है. पहले इस विधेयक को विधानसभा और विधान परिषद में मंजूरी मिलती है. इसके बाद इसे राज्यपाल के पास भेजा जाता है. राज्यपाल की स्वीकृति मिलने पर यह कानून बन जाता है, जिसके बाद राज्य की संचित निधि से खर्च की अनुमति मिलती है.

इस बार सदन में क्या नया होगा

बिहार विधानसभा में इस बार सदन की कार्यवाही बिल्कुल नई तकनीक के साथ चलने वाली है. सभी विधायकों की सीटों पर टैबलेट लगा दिए गए हैं, जिनके जरिए वे सवाल पूछेंगे. इससे सदन के अंदर कागज का इस्तेमाल लगभग खत्म हो जाएगा. नेवा योजना के तहत विधानसभा को डिजिटल बनाने की दिशा में यह बड़ा कदम माना जा रहा है.

18वीं बिहार विधानसभा के नए चुने गए विधायकों को यह व्यवस्था एक तरह से स्वागत-उपहार के रूप में मिलेगी. शुक्रवार को सभी सीटों पर टैब लगाने का काम लगभग पूरा हो गया. विधान परिषद में यह व्यवस्था पहले ही लागू हो चुकी है.

इसे भी पढ़ें: अब डीएलएड के लिए इससे ज्यादा फीस नहीं ले सकेंगे संस्थान, इस बार 30800 सीटों पर होगा एडमिशन, सरकार का बड़ा फैसला