पर्यटन नगरी से राजधानी तक का सफर होगा आसान, बिहार में अब रोजाना दौड़ेगी यह फास्ट मेमू

Bihar Train: बिहार के ऐतिहासिक नगर राजगीर के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. यात्रियों की सुविधा के लिए राजगीर से पटना तक चलने वाली स्पेशल फास्ट मेमू ट्रेन को अब नियमित सेवा का दर्जा मिल गया है. यह फैसला स्थानीय यात्रियों की लंबे समय से चली आ रही मांग को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.

By Rani Thakur | September 21, 2025 9:17 AM

Bihar Train: बिहार के ऐतिहासिक नगर राजगीर के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. यात्रियों की सुविधा के लिए राजगीर से पटना तक चलने वाली स्पेशल फास्ट मेमू ट्रेन को अब नियमित सेवा का दर्जा मिल गया है. यह फैसला स्थानीय यात्रियों की लंबे समय से चली आ रही मांग को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.

ट्रेन नंबर में बदलाव

इस कड़ी में पहले राजगीर पटना फास्ट मेमू 03201 के नाम से स्पेशल ट्रेन के रूप में संचालित होती थी. यह ट्रेन अब 63273-63274 नंबर के साथ नियमित रूप से चलेगी. रेलवे प्रशासन ने यह परिवर्तन स्थानीय जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया है, ताकि उन्हें सफर में आसानी हो.

यात्रियों को मिलेंगे ये फायदे

बता दें कि इस नई व्यवस्था से स्थानीय यात्रियों को कई लाभ मिलेंगे. यह ट्रेन सुबह 7:40 बजे राजगीर से रवाना होकर मात्र 2 घंटे 20 मिनट में 10:00 बजे पटना पहुंचाती है. खास बात यह है कि यह श्रमजीवी एक्सप्रेस से मात्र 25 मिनट पहले ही छूटती है. इस ट्रेन में यात्रियों का पैसेंजर ट्रेन के समान ही किराया लगेगा, जो आम यात्रियों के लिए बेहद फायदेमंद है. इस नई सेवा के शुरू होने से श्रमजीवी एक्सप्रेस पर यात्रियों के दबाव में भी काफी कमी आई है.

राजगीर स्टेशन में होगा मेंटनेंस

इस मेमू ट्रेन का प्रायमरी मेंटेनेंस राजगीर स्टेशन में ही किया जाएगा. यह व्यवस्था न सिर्फ ट्रेन की नियमितता बनाए रखेगी, बल्कि स्थानीय रोजगार के अवसर को भी बढ़ावा देगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

लंबे इंतजार के बाद मिली सौगात

बता दें कि स्थानीय निवासियों और नियमित यात्रियों द्वारा काफी समय से राजगीर-पटना फास्ट मेमू को नियमित करने की मांग की जा रही थी. पर्यटन स्थल के रूप में प्रसिद्ध राजगीर से राजधानी पटना के बीच बेहतर रेल संपर्क की यह मांग अब पूरी की गई है.

इसे भी पढ़ें: पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बनेंगे दो और इंडोर हॉल, होगी वर्ल्ड क्लास की सुविधा