चंडीगढ़ से बिहार के इस स्टेशन तक चलेगी यह एक्सप्रेस ट्रेन, जानिए कब से शुरू होगी यह सेवा

Bihar Train News: अंबाला मंडल ने रेलवे प्रशासन को प्रस्ताव भेजा है कि चंडीगढ़ से बरौनी (बिहार) तक हरिहरनाथ एक्सप्रेस चलाई जाए. इसके अलावा, चंडीगढ़ से उदयपुर जाने वाली चेतक एक्सप्रेस को मंजूरी मिल गई है. उम्मीद जताई जा रही है कि ये दोनों ट्रेनें अक्टूबर के आखिरी सप्ताह या नवंबर के पहले सप्ताह से शुरू हो सकती है.

By Rani Thakur | September 10, 2025 3:30 PM

Bihar Train News: अंबाला मंडल ने रेलवे प्रशासन को प्रस्ताव भेजा है कि चंडीगढ़ से बरौनी (बिहार) तक हरिहरनाथ एक्सप्रेस चलाई जाए. इसके अलावा, चंडीगढ़ से उदयपुर जाने वाली चेतक एक्सप्रेस को मंजूरी मिल गई है. उम्मीद जताई जा रही है कि ये दोनों ट्रेनें अक्टूबर के आखिरी सप्ताह या नवंबर के पहले सप्ताह से शुरू हो सकती है. हालांकि ट्रेनों के संचालन का अंतिम फैसला रेलवे मुख्यालय से आदेश जारी होने के बाद ही होगा.

सभी कोच होंगे एलएचबी

मिली जानकारी के अनुसार हरिहरनाथ एक्सप्रेस के सभी कोच अब एलएचबी कोच होंगे. पहले इसमें इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) के कोच लगते थे, लेकिन अब इन्हें बदलने की तैयारी है. ये एलएचबी कोच स्टेनलेस स्टील से बने होते हैं. इनमें बेहतर सस्पेंशन के साथ-साथ आधुनिक सुरक्षा डिजाइन होती है. अगर कभी दुर्घटना हो जाए तो इन कोचों में झटका और नुकसान आईसीएफ कोच की तुलना में काफी कम होता है.

चेतक एक्सप्रेस भी शामिल

अंबाला मंडल ने चंडीगढ़ से उदयपुर चेतक एक्सप्रेस को भी प्रस्ताव में शामिल किया है. इस ट्रेन का रैक तैयार कर लिया गया है. जानकारी मिली है कि  रेलवे ने पहले ही इसका टाइम टेबल जारी किया था.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

दोबारा शुरू होगी यह ट्रेन

इस कड़ी में ट्रेन संख्या 20990 चंडीगढ़ से हर रविवार सुबह 11:20 बजे चलकर अगले दिन सुबह 5:30 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी. यह साप्ताहिक ट्रेन चंडीगढ़ और उदयपुर के बीच सीधी कनेक्टिविटी देगी. पहले इस सेवा को शुरू किया गया था, लेकिन बाद में इसे रोक दिया गया था. अब इसे फिर से शुरू करने की तैयारी की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Train News: बिहार के इस रूट को मिली एक और राजधानी एक्सप्रेस, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी