Bihar Train News: इस दिन से चलेगी राजकोट-बरौनी स्पेशल ट्रेन, जानिए किस-किस स्टेशन पर होगा स्टॉपेज

Bihar Train News: त्योहारों के बीच राजकोट-बरौनी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया. पैसेंजर्स को यह सुविधा 2 अक्टूबर से 29 नवंबर तक मिलेगी. यात्रियों की भीड़ को देखते हुए यह फैसला लिया गया.

By Preeti Dayal | September 28, 2025 3:31 PM

Bihar Train News: त्योहार के समय ट्रेनों में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए बड़ा फैसला लिया गया. दरअसल, राजकोट-बरौनी स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की गई. त्योहार के बीच रेलवे का यह निर्णय राहत भरा माना जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, पैसेंजर्स को यह सुविधा 2 अक्टूबर से 29 नवंबर तक मिलेगी.

राजकोट से बरौनी ट्रेन की टाइमिंग

ट्रेन की टाइमिंग को लेकर बताया गया कि गाड़ी नंबर 09569 राजकोट-बरौनी स्पेशल ट्रेन राजकोट से हर गुरुवार को 5.00 बजे खुलेगी. इसके बाद शुक्रवार को 12.20 बजे डीडीयू, शनिवार को 1.10 बजे पाटलिपुत्र, 2.00 बजे हाजीपुर के साथ अन्य स्टेशनों पर रुकते 5.00 बजे बरौनी पहुंच जायेगी.

वापसी में ट्रेन की टाइमिंग

इसके बाद वापसी में यह ट्रेन गाड़ी नंबर 09570 बरौनी-राजकोट स्पेशल ट्रेन शनिवार को बरौनी से 14.40 बजे खुलेगी. इसके बाद 16.15 बजे हाजीपुर, 17.10 बजे पाटलिपुत्र और 21.20 बजे डीडीयू के साथ अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए सोमवार को 4.40 बजे राजकोट पहुंच जायेगी.

ये है ट्रेन का स्टॉपेज

जानकारी के मुताबिक, 2 अक्टूबर से 27 नवंबर तक हर गुरुवार को राजकोट से खुलेगी. जबकि 4 अक्टूबर से 29 नवंबर तक हर शनिवार को बरौनी से खुलेगी. त्योहारी सीजन में यह फैसला खास माना जा रहा. इसके अलावा ट्रेन के स्टॉपेज की बात करें तो, डीडीयू (चंदौली), पाटलिपुत्र, हाजीपुर, प्रयागराज, सूबेदारगंज, गोविंदपुरी, टुंडला, जयपुर और अजमेर में रुकेगी. पहले ही टाइम टेबल जारी होने से लोग आसानी से अपनी यात्रा की योजना बना सकेंगे.

तिरुपति और मुंबई के लिए सीधी ट्रेन सेवा

मालूम हो एक के बाद एक यात्रियों की सुविधा को देखते हुए स्पेशल ट्रेन का एलान किया जा रहा है. इससे पहले समस्तीपुर से तिरुपति और राजगीर से मुंबई के लिए सीधी ट्रेन सेवा शुरू करने का एलान किया गया. रेलवे के इस फैसले से बड़ी संख्या में यात्रियों को राहत मिलने वाली है.

Also Read: Bihar News: बिहार को मिले ये दो नए रामसर साइट, यहां आने वाले टूरिस्टों को मिलेगा बेहद खास नजारे का मजा