Bihar Train News: दिवाली-छठ पर यात्रियों को राहत, स्लीपर को जनरल कोच बनाकर चलाएगी रेलवे

Bihar Train News: त्योहारी सीजन में यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए रेलवे ने पटना से चलने वाली कुछ स्लीपर कोचों (शयनयान श्रेणी) को जनरल कोच (साधारण श्रेणी) में बदलकर अनारक्षित पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. इस कड़ी में दानापुर मंडल से लगभग 14 अनारक्षित ट्रेनें चलाई जाएंगी. जिसकी लिस्ट रेलवे की तरफ से जल्द ही जारी होगी.  

By Rani Thakur | October 16, 2025 8:19 AM

Bihar Train News: दीपावली और छठ पर्व के मौके पर पटना समेत दानापुर मंडल से अलग-अलग राज्यों से आने-जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने खुशखबरी दी है. त्योहारी सीजन में यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए रेलवे ने पटना से चलने वाली कुछ स्लीपर कोचों (शयनयान श्रेणी) को जनरल कोच (साधारण श्रेणी) में बदलकर अनारक्षित पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है.

चलेंगी 14 अनारक्षित ट्रेनें

रेलवे की यह व्यवस्था दिवाली, छठ और होली जैसे त्योहारों के अलावा लग्न और गर्मी की छुट्टियों के दौरान भी लागू होंगी. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार दानापुर मंडल से लगभग 14 अनारक्षित ट्रेनें चलाई जाएंगी. जिसकी लिस्ट रेलवे की तरफ से जल्द ही जारी होगी.  

पटना के यात्रियों को होगा फायदा

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रेलवे बोर्ड ने नई गाइडलाइन जारी की है. जिसके तहत अब जोनल महाप्रबंधक सीधे स्लीपर कोचों को अनारक्षित ट्रेन के लिए इस्तेमाल कर सकेंगे. इसके लिए रेलवे बोर्ड से अनुमति की जरूरत नहीं होगी.

फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी पूरी

बता दें कि दानापुर मंडल में पटना जंक्शन समेत देशभर के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी पूरी हो चुकी है. पटना समेत इसके आसपास के स्टेशनों से 1,208 फेरों में 80 और 1,276 फेरों में 42 ट्रेनें चलेंगी. यानी 2,484 फेरों में लगभग 138 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें पटना यात्रियों के लिए उपलब्ध होंगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

त्योहारों में फुल हैं नियमित ट्रेनें

जानकारी के अनुसार, दिवाली और छठ पर चलने वाली ट्रेनें पूरी तरह फुल हो चुकी हैं. इन दिनों पंजाब, दिल्ली, चेन्नई, महाराष्ट्र व गुजरात आदि राज्यों से पटना आने वाली किसी भी नियमित ट्रेन में कन्फर्म टिकट नहीं है.  कई प्रमुख ट्रेनों के टिकट पहले ही बुक हो चुके हैं तो कई में नो रूम की स्थिति हो चुकी है. अब तो वेटिंग टिकट के लिए मारामारी मची है, लेकिन नो रूम (टिकटों की बुकिंग बंद) की वजह से यात्रियों को वेटिंग टिकट भी नहीं मिल रहा है.

इसे भी पढ़ें: Bihar News: दीपावली-छठ के लिए पटना से 166 अतिरिक्त उड़ानें, यहां जानिए डिटेल्स