Bihar Train: पंजाब मेल एक्सप्रेस में फर्जी पुलिस बनकर सवार थे 8-9 लोग, यात्रियों का सामान चेक करते हुए तीन गिरफ्तार

Bihar News: पंजाब मेल एक्सप्रेस में फर्जी पुलिस बनकर 8 से 9 लोग ठगी करते थे. रेलवे पुलिस ने यात्रियों का सामान चेक करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. ये सभी फर्जी पुलिस ट्रेन में सवार होकर ठगी करते थे.

By Radheshyam Kushwaha | July 12, 2025 8:54 PM

Bihar Train News: अमृतसर से पटना होते हुए कोलकत्ता जा रही ट्रेन पंजाब मेल एक्सप्रेस में फर्जी पुलिस बन यात्रियों का सामान चोरी करने वाले तीन ठग को रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार किया है. रेल एसपी एएस ठाकुर ने प्रेस कांफरेंस करके इस घटना की जानकारी दी. जिसमें उन्होंने बताया कि बक्सर स्टेशन पर जीआरपी की चेकिंग के दौरान कोच संख्या-एस-5, एस-6 और एस-7 में पुलिस की वर्दी में 8-9 की संख्या में सवार ठग यात्रियों का सामान चेक कर रहे थे. यात्रियों से चेकिंग के बारे में पूछे जाने पर वे अपने-आप को पुलिस वाला बता रहे थे.

तीन ठग गिरफ्तार

अचानक बोगी में रेल पुलिस के घुसते ही वे पुलिस बल को देखकर तेजी से भागने लगे. जिसको जीआरपी व आरपीएफ की पुलिस ने खदेड़कर 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं अन्य सभी ठग भाग निकले. गिरफ्तार किये गये ठगों की पहचान 23 वर्षीय बक्सर जिला के मुफ्फसिल थाना गोसाइपुर वार्ड संख्या-6 निवासी राकेश उपाध्याय, 29 वर्षीय बक्सर कोईपुरवा निवासी मो.शमीम साह व 20 वर्षीय बक्सर जिला के ढुकहां निवासी हरिवंश उर्फ राहुल नामक युवक को गिरफ्तार किया गया था.

दुरंतो एक्सप्रेस से यात्रियों का सामान चोरी करने वाले तीन चोर गिरफ्तार

भुवनेश्वर दुरंतो एक्सप्रेस में काष्ठा व परैया स्टेशन के बीच चेन पुलिंग कर यात्रियों का सामान चोरी करने वाले तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शनिवार को रेल एसपी एएस ठाकुर ने प्रेस वार्ता करके बताया कि बीते 27 जून को जीआरपी पुलिस ने अज्ञात तीन लोगों का सामान चोरी करके चले गये थे. जिसकी जानकारी मिलते ही रेल एसपी ने चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया गया. जीआरपी रेल पुलिस की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 24 घंटे में यात्रियों का सामान बरामद कर लिया. लेकिन चोर सामान छोड़कर भागने में कामयाब हो गये.

सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया

रेल एसपी एएस ठाकुर ने बताया कि इस कांड में शामिल चोरों की गिरफ्तारी करने के लिए टीम के द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान, मैनुअल पुलिसिंग व आमसूचना संकलन करते हुए जगह-जगह छापेमारी की गयी और तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. रेल एसपी एएस ठाकुर ने बताया कि इस कांड में शामिल चोर की गिरफ्तारी करने के लिए कोलकत्ता से डीडीयू तक सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. रेल पुलिस के द्वारा सख्ती से पुछ-ताछ करने पर पूर्व में रेल क्षेत्र में बख्तियारपुर, रेल थाना ढोली (मुजफ्फरपुर), बछवाड़ा (बरौनी) इलाहाबाद व धनबाद में घटित कई घटनाओं में अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया गया व तीनों के पास 6 मोबाइल, 6 लेडिज पर्स, 1 लैपटॉप, 7,600 रुपये नगद, आधार कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड आदि बरामद किया गया.

Also Read: Bihar News: सुलतानगंज के कमरगंज घाट पर डूबा कांवरिया, नाममि गंगे घाट आपदा मित्र की खोजबीन जारी