त्योहारी सीजन में बिहार के इन 6 रूटों पर दौड़ेंगी सबसे अधिक स्पेशल ट्रेन, 30 नवंबर तक मिलेगी सुविधा

Bihar Train News: दिवाली-छठ पर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने ऐसे रूट की पहचान की है, जहां सबसे ज्यादा टिकट की मांग रहती है. इस सूची में बिहार के छह रूट सामने आए हैं, जिन पर सबसे अधिक स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया गया है.

By Rani Thakur | October 15, 2025 10:38 AM

Bihar Train News: दिवाली और छठ पर्व के दौरान विभिन्न राज्यों में रहने वाले ज्यादातर लोग अपने-अपने घर आते हैं. जिस वजह से ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिलती है और लोगों की समस्या भी बढ़ जाती है. यात्रियों की इस सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने ऐसे रूट की पहचान की है,  जहां सबसे ज्यादा टिकट की मांग रहती है. इस सूची में बिहार के छह रूट सामने आए हैं, जिन पर सबसे अधिक स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया गया है.

इन रूटों की हुई पहचान

प्राप्त जानकारी के अनुसार, इन रूटों में पटना, गया, दरभंगा, भागलपुर, समस्तीपुर और धनबाद शामिल हैं. दीपावली और छठ पर्व के समय सबसे अधिक टिकट की मांग बिहार की गाड़ियों में रही हती है. प्रति वर्ष बिहार के लिए ही सबसे अधिक विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाता है. त्योहारों के समय वर्ष 2024 के मुकाबले इस बार चलने वाली स्पेशल ट्रेनों की संख्या दोगुनी की गई है.

जानकारी के अनुसार बीते वर्ष जहां दिल्ली के अलग-अलग स्टेशनों एवं पटना के बीच 280 फेरे लगाए गए थे, वहीं इस वर्ष इस रूट पर अभी तक 596 फेरे लगाने की घोषणा की जा चुकी है. पिछले वर्ष दिल्ली से पटना के बीच एक वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन किया गया था. जबकि इस वर्ष दो वंदे भारत एक्सप्रेस चलाई जा रही है. यह ट्रेन एक महीने में लगभग 65 फेरे लगाएगी.

अन्य रूटों पर भी ध्यान

सूत्र के अनुसार इस वर्ष दिवाली और छठ के कुछ ही दिनों बाद बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि दिल्ली से बड़ी संख्या में लोग मतदान करने के लिए अपने गांव जा सकते हैं. इसे देखते हुए इस वर्ष अतिरिक्त ट्रेन दिल्ली से बिहार के विभिन्न हिस्सों के लिए चलाई जा रही हैं. यह स्पेशल ट्रेनें आगामी 30 नवंबर तक इन रूटों पर चलेंगी. जानकारी के अनुसार, छह रूट के अलावा अन्य रूट पर भी स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. दिल्ली से सहरसा, जयनगर, प्रयागराज, वाराणसी, छपरा आदि रूट पर भी स्पेशल रेलगाड़ियां उपलब्ध कराई जा रही हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

इन 6 रूटों पर चल रही स्पेशल ट्रेन

  • दिल्ली-समस्तीपुर
  • दिल्ली-भागलपुर
  • दिल्ली-दरभंगा
  • दिल्ली-धनबाद
  • दिल्ली-पटना
  • दिल्ली-गया

इसे भी पढ़ें: दिवाली-छठ पर्व पर घर आने वालों की बढ़ी परेशानी, आसमान छू रहा फ्लाइट किराया, प्राइस जान चौंक जाएंगे आप