Bihar Train News: गया-पटना रूट पर स्थायी रूप से चलेंगी ये पांच ट्रेनें, बदले गाड़ी नंबर, जानिए लिस्ट में कौन-कौन है शामिल

Bihar Train News: गया-पटना रूट पर सफर करने वाले पैसेंजर्स को बड़ी राहत मिली. 4 अक्टूबर से 5 ट्रेनों को स्थायी कर दिया गया. ये 5 ट्रेनें अस्थायी रूप से चल रहीं थीं लेकिन लोगों की डिमांड की वजह से अब स्थायी करने का फैसला लिया गया. ट्रेनों के नये नंबर भी जारी कर दिये गए हैं.

By Preeti Dayal | October 5, 2025 9:25 AM

Bihar Train News: रेल यात्रियों को बड़ी राहत दी गई है. गया-पटना रूट पर 5 अस्थायी ट्रेनों को स्थायी करने का फैसला लिया गया. 4 अक्टूबर से ही ये पांच ट्रेनें नियमित रूप से परिचालित होनी शुरू हो गई. दरअसल, गया-पटना रूट पर सफर करने वाले यात्रियों की डिमांड पर यह फैसला लिया गया. जिसके बाद हर रोज हजारों यात्रियों को बड़ी सहूलियत मिल सकेगी.

इन ट्रेनों को किया गया स्थायी

जानकारी के मुताबिक गया–पटना, गया–पाटलिपुत्र, किऊल–मोकामा और पाटलिपुत्र–बलिया के बीच ट्रेनों के परिचालन को स्थायी किया गया. इसके साथ ही ट्रेनों के नये नंबर ये हैं-

गया – पटना, नया ट्रेन नंबर- 53238 / 53237
गया – पटना, नया ट्रेन नंबर- 53240 / 53239
गया – पाटलिपुत्र, नया ट्रेन नंबर- 63329 / 63330
किऊल – मोकामा, नया ट्रेन नंबर- 63331 / 63332
पाटलिपुत्र – बलिया, नया ट्रेन नंबर- 63333 / 63334

अब नये नंबर से परिचालित होगी ट्रेनें

पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र की माने तो, गाड़ियों के पुराने नंबर को बदलकर नये नंबर जारी कर दिये गए है. ऐसे में यात्रियों को पुराने नंबर नहीं बल्कि नये नंबर से ही टिकट बुक किये जा सकेंगे. हालांकि, पांचों ट्रेनों की टाइमिंग पहले वाली ही है. पहले वाले समय से ही ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा.

स्टेशनों और पूछताछ केंद्रों पर भी बदलाव शुरू

इसके साथ ही रेलवे ने स्टेशनों, डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड के साथ-साथ पूछताछ केंद्रों पर भी बदलाव दर्ज करने की शुरुआत कर दी गई है. यात्रियों के लिए अब ट्रेनों का परिचालन पहले वाले टाइम टेबल से ही नियमित रूप से होगा. इसके अलावा नई सेवाएं अब नियमित ट्रेनों की श्रेणी में दर्ज हो गई हैं, इससे सीट आरक्षण, कोच उपलब्धता और संचालन में स्थिरता आ सकेगी. यात्रियों को रेलवे के इस फैसले से बड़ा फायदा हो सकेगा.

Also Read: Bihar Train News: बिहार के हसनपुर से दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन सेवा, जानिए क्या है टाइम टेबल