Bihar Train News: आज से अगले चार दिनों तक खगड़िया रूट पर कई ट्रेनें बदले हुए रूट से चलेंगी. रेलवे की माने तो, एसएमवीबी-सहरसा एक्सप्रेस फिलहाल दानापुर, पटना, मोकामा, बेगूसराय के रूट पर चलाई जाएगी. लोकमान्य तिलक-अगरतला एक्सप्रेस भी बदले हुए रास्ते दानापुर, पटना, मोकामा, बेगूसराय से होकर चलेगी.
इसके अलावा तिनसुकिया-अमृतसर एक्सप्रेस 27 जनवरी को बदले हुए रूट खगड़िया, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर और हाजीपुर के रास्ते चलाया जाएगा. जबकि कटिहार से आज से 29 जनवरी तक कटिहार-समस्तीपुर पैसेंजर खगड़िया, नरहन, समस्तीपुर बदले हुए रास्ते चलेगी.
इस वजह से ट्रेन के बदले गए रूट
जानकारी के मुताबिक, बरौनी-बछवारा के बीच ऑटोमेटिक सिंगनलिंग कमीशनिंग के लिए एनआई का काम किया जाएगा. 26 से 29 जनवरी तक ब्लॉक लिया गया है. इसी को देखते हुए फैसला लिया गया है. ट्रेनों के रूट बदलने के साथ-साथ कई ट्रेनों को तो कैंसिल ही कर दिया गया है. ईस्ट सेंट्रल रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र के अनुसार, यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.
रेलवे में ऑटोमैटिक ब्लॉक सिग्नलिंग का काम तेजी से चल रहा है. 26 से 28 जनवरी तक प्री-एनआई का काम किया जाएगा और 29 जनवरी को एनआई का काम किया जाएगा. इसी वजह से 26 से 29 जनवरी तक चलने वाली 75239/75240 बरौनी-समस्तीपुर-बरौनी DMU को रद्द कर दिया गया है.
ये ट्रेनें कंट्रोल करके चलाई जायेंगी
11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस (27 और 28 जनवरी को ग्वालियर से चलने वाली) को 90 मिनट के लिए कंट्रोल किया जाएगा. 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस (28 जनवरी को डिब्रूगढ़ से चलने वाली) को 90 मिनट के लिए कंट्रोल किया जाएगा. 15280 आनंद विहार-सहरसा एक्सप्रेस आज 30 मिनट के लिए कंट्रोल किया जाएगा. 15656 SVDK-कामाख्या एक्सप्रेस (28 जनवरी को कटरा से चलने वाली) को 30 मिनट के लिए कंट्रोल किया जाएगा.
यात्रियों से की गई अपील
15279 सहरसा-आनंद विहार एक्सप्रेस (29 जनवरी को सहरसा से चलने वाली) को 90 मिनट के लिए कंट्रोल किया जाएगा. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से रिक्वेस्ट किया है कि किसी भी असुविधा से बचने के लिए यात्रा करने से पहले अपनी ट्रेनों का स्टेटस चेक कर लें.
