Bihar Train News: छपरा से होकर गुजरेगी बनारस-कोलकाता स्पेशल ट्रेन, बिहार में इन स्टेशनों पर भी होगा स्टॉपेज
Bihar Train News: बनारस-कोलकाता वीकली स्पेशल ट्रेन छपरा से गुजरते हुए चलेगी. इस ट्रेन का परिचालन 23 सितंबर से 4 नवंबर तक हर मंगलवार को बनारस से और 24 सितंबर से 5 नवंबर तक हर बुधवार को कोलकाता से होगा. इस ट्रेन की टाइमिंग और रूट का भी एलान कर दिया गया है.
Bihar Train News: त्योहारों के सीजन की शुरुआत जल्द ही होने वाली है. ट्रेनों में भीड़भाड़ की स्थिति को देखते हुए रेलवे की तरफ से कई स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की घोषणा की गई है. इसी कड़ी में बनारस-कोलकाता वीकली स्पेशल ट्रेन छपरा से होकर गुजरेगी. दरअसल, सोनपुर मेले की शुरुआत भी जल्द होने वाली है. ऐसे में ट्रेनों में भीड़भाड़ की समस्या को ध्यान में रखते हुए ही स्पेशल ट्रेन के परिचालन का निर्णय लिया गया है.
इस दिन से होगा ट्रेन का परिचालन
जानकारी के मुताबिक, इस ट्रेन का परिचालन 23 सितंबर से 4 नवंबर तक हर मंगलवार को बनारस से और 24 सितंबर से 5 नवंबर तक हर बुधवार को कोलकाता से होगा. इस ट्रेन की टाइमिंग और रूट का भी एलान कर दिया गया है. यह ट्रेन टोटल सात फेरे लगाएगी. त्योहारी सीजन में यह बड़ा फैसला रेलवे का माना जा रहा है.
बनारस से खुलने पर स्पेशल ट्रेन का रूट
बनारस-कोलकाता वीकली स्पेशल ट्रेन सुबह 10:45 बजे खुलेगी. इसके बाद वाराणसी, औड़िहार, गाजीपुर सिटी, बलिया, रेवती, सुरेमनपुर से गुजरते हुए 2 बजकर 50 मिनट पर छपरा पहुंच जायेगी. इसके बाद दिघवारा, सोनपुर, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी, बरौनी, किऊल, झाझा, जीसीडीह, मधुपुर, चितरंजन, आसनसोल, दूर्गापुर, खाना जंक्शन, वर्धमान, बान्डेल और नैहाटी से गुजरते हुए अगले दिन सुबह करीब 5:25 बजे कोलकाता पहुंच जायेगी.
वापसी में ट्रेन की टाइमिंग
इसके बाद वापसी में यह ट्रेन सुबह करीब 8:25 बजे कोलकाता से खुलेगी. इसके बाद नैहाटी, बान्डेल, वर्धमान, खाना जंक्शन, दूर्गापुर, चितरंजन, मधुपुर, जीसीडीह, किऊल, बरौनी, शाहपुर पटोरी, हाजीपुर, सोनपुर और दिघवारा से गुजर कर 11 बजकर 10 मिनट पर छपरा पहुंच जायेगी. इसके बाद सुरेमनपुर, रेवती, बलिया, गाजीपुर सिटी, औड़िहार और वाराणसी होते हुए अगले दिन सुबह करीब 4 बजकर 15 मिनट पर बनारस पहुंच जायेगी.
सोनपुर मेले को लेकर बड़ा फैसला
ट्रेन में सुविधाओं की बात करें तो, एसी थर्ड इकोनॉमी क्लास के 20 कोच के अलावा जनरेटर सह लगेज वैन के 2 कोच के साथ 22 कोच लगाए जायेंगे. छपरा जंक्शन पर इस ट्रेन के ठहराव के कारण सोनपुर मेले में आने वाले लोगों को बड़ी सहूलियत मिलने वाली है. सोनपुर और हाजीपुर स्टेशनों पर उमड़ने वाली भीड़ को कंट्रोल किया जा सकेगा.
