Bihar Train News: बिहार के 8 स्टेशनों से चलेगी अमृत भारत एक्सप्रेस, कंफर्म टिकट मिलने का झंझट खत्म

Bihar Train News: बिहार के 8 स्टेशनों से अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. इन ट्रेनों का रैक 16 बोगियों का होगा. इनमें 8 स्लीपर और 8 जनरल बोगियां होंगी. इन ट्रेनों के चलने से यात्रियों के लिए कंफर्म टिकट का झंझट खत्म हो सकेगा.

By Preeti Dayal | August 28, 2025 12:17 PM

Bihar Train News: त्योहारी सीजन में यात्रियों के लिए बेहद खास निर्णय लिया गया है. राज्य के पटना, गया, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दानापुर और पूर्णिया के साथ आठ स्टोशनों के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाएगी. इसकी प्रक्रिया अंतिम दौर में है. इन ट्रेनों के रैक भी तैयार हैं. हालांकि, परिचालन को लेकर समय और रास्ते की एनओसी की प्रक्रिया चल रही है.

एनओसी की प्रक्रिया जारी

दरअसल, एनओसी की प्रक्रिया पूरी होते ही ट्रेन का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा. पूर्व मध्य रेलवे के एक अधिकारी की माने तो, इसकी योजना रेलवे बोर्ड के स्तर पर शुरू हो गई है. एक जोन से दूसरे जोन के बीच एनओसी की प्रक्रिया चल रही है. जानकारी के मुताबिक, इन ट्रेनों का रैक 16 बोगियों का होगा. इनमें आठ स्लीपर और आठ जेनरल बोगियां होंगी.

आसानी से मिल सकेगा कंफर्म टिकट

जानकारी के मुताबिक, इन ट्रेनों को इंदौर, सूरत, आनंद विहार, कोलकाता, हावड़ा, बेंगलुरू सहित देश के अन्य महानगरों के बीच चलाने की योजना है. इससे रेल ट्रैफिक आसान हो जाएगा. इसके अलावा कई बार यात्रियों को कंफर्म टिकट का झंझट झेलना पड़ता है, जो अब से नहीं होगा. आसानी से कंफर्म टिकट मिल सकेगा. साथ ही ट्रेन में आधुनिक सुविधाएं भी होंगी.

मुजफ्फरपुर के लिए 2 वंदे भारत ट्रेन

दूसरी तरफ मुजफ्फरपुर की बात करें तो, जिले को दो और वंदे भारत ट्रेन मिलने वाली है. इनमें से एक ट्रेन का परिचालन अयोध्या कैंट से पटना के बीच होगा. यह ट्रेन आयोध्या कैंट से खुलने के बाद अयोध्या धाम, बस्ती, गोरखपुर, सिसवा बाजार, बगहा, नरकटियागंज, बेतिया, सुगौली, बापूधाम मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र होते हुए पटना तक जाएगी.

दूसरी वंदे भारत पूर्णिया-दानापुर के बीच

इसके अलावा दूसरी वंदे भारत ट्रेन का परिचालन पूर्णिया-दानापुर के बीच होगा. यह पूर्णिया से मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, हसनपुर रोड, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र होकर दानापुर तक जाएगी. हालांकि, दोनों ट्रेनों को लेकर अब तक शेड्यूल तय नहीं किया गया है. लेकिन, जल्द ही शेड्यूल तैयार कर परिचालन शुरू कर दिया जाएगा.

Also Read: Bihar News: एक दिन में 5 घूसखोर अधिकारी और कर्मचारी गिरफ्तार, बिहार में निगरानी की टीम का तगड़ा एक्शन