Bihar Train News: बिहार के लोगों के लिये 4 जोड़ी ट्रेनों का किया गया विस्तार, स्टेशनों पर बढ़ाई गई ये सुविधाएं
Bihar Train News: रेलवे यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए एक के बाद एक कई पहल किये जा रहे हैं. ऐसे में 14 जोड़ी नयी ट्रेनें शुरू की गई. इसके साथ ही चार जोड़ी ट्रेनों का विस्तार किया गया. इसके अलावा स्टेशनों पर कई सुविधाएं भी दी जा रही.
Bihar Train News: पूर्व मध्य रेल की तरफ से यात्री सुविधाओं को लेकर लगातार सुधार कार्य किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में पटना जंक्शन पर यूरिनल निर्माण के साथ-साथ 11 कार्य किये गये. इसके अलावा पिछले महीने टोटल 14 जोड़ी नयी ट्रेनें शुरू की गयी.
ये सभी ट्रेनों की हुई शुरुआत
जानकारी के मुताबिक, इनमें पटना से नवादा, इस्लामपुर और बक्सर के लिए एक-एक जोड़ी और पटना से गया के लिए दो जोड़ी, पाटलिपुत्र से गया और बलिया के लिए एक-एक जोड़ी, किऊल से मोकामा, झाझा से दानापुर, सहरसा और बिहारीगंज से पूर्णिया कोर्ट, गौनहा से नरकटियागंज के लिए एक-एक जोड़ी नयी ट्रेनों का परिचालन शामिल है.
चार जोड़ी ट्रेनों का किया गया विस्तार
इसके अलावा चार जोड़ी ट्रेनों का विस्तार किया गया. इन ट्रेनों में ये सभी हैं शामिल-
- गाड़ी नंबर (15515/15516) दानापुर-सुगौली एक्सप्रेस का नरकटियागंज तक
- गाड़ी नंबर (22843/22844) बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस का बक्सर तक
- गाड़ी नंबर (12553/12554) नयी दिल्ली-सहरसा वैशाली एक्सप्रेस का ललितग्राम तक
- गाड़ी नंबर (75249/75250) अमहा पिपरा-सहरसा पैसेंजर ट्रेन का त्रिवेणीगंज तक विस्तार किया गया.
स्टेशनों पर दी गयी ये सभी सुविधाएं-
- 11 स्टेशनों पर 17 ट्रेनों का ठहराव.
- छठ के बाद यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए 14 प्रमुख स्टेशनों पर 32 मोबाइल यूटीएस की सुविधा.
- पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 2-3 पर एक नये एस्केलेटर की सुविधा.
- पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 4-5 पर दो यूरिनल का निर्माण किया गया.
