यात्रियों के लिए खुशखबरी: बिहार के लिए दीपावली-छठ पूजा पर इस राज्य से 2 स्पेशल ट्रेनों की सौगात

Bihar Train: दीपावली (21 अक्टूबर) और छठ पूजा (27 अक्टूबर) पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने चंडीगढ़ और अंबाला से होकर 2 नई स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया है.

By Rani Thakur | October 4, 2025 8:57 AM

Bihar Train: दीपावली (21 अक्टूबर) और छठ पूजा (27 अक्टूबर) पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने चंडीगढ़ और अंबाला से होकर 2 नई स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया है. त्योहारी सीजन में उत्तर प्रदेश और बिहार आने वाले नियमित ट्रेनों में सीटें फुल होने की वजह से रेलवे ने यह फैसला लिया है.

दौलतपुर चौक से वाराणसी तक अनारक्षित ट्रेन

इस कड़ी में गाड़ी संख्या 04514 दौलतपुर चौक-वाराणसी स्पेशल हर शनिवार को वाया चंडीगढ़ चलेगी. उसके बाद यह ट्रेन रात 10 बजे चंडीगढ़ से रवाना होकर अगले दिन दोपहर 1:50 बजे वाराणसी पहुंच जाएगी. फिर  वापसी में यह वाराणसी से हर सोमवार दोपहर 12:45 बजे रवाना होकर मंगलवार सुबह 5:30 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी.

  • यह ट्रेन पूरी तरह अनारक्षित होगी.
  • इसके लिए टिकट स्टेशन काउंटर से खरीदे जा सकेंगे.
  • इसका यात्रा समय लगभग 16 घंटे 45 मिनट का होगा.

गरीब रथ स्पेशल

गाड़ी संख्या 03311/03312 चंडीगढ़-धनबाद स्पेशल हर रविवार सुबह 6 बजे चंडीगढ़ से रवाना होगी. यह ट्रेन अगले दिन मध्यरात्रि 12:45 बजे वाराणसी पहुंच जाएगी. फिर वापसी में यह ट्रेन हर बुधवार और शनिवार सुबह 7:50 बजे वाराणसी से चलेगी और गुरुवार व रविवार सुबह 4:30 बजे चंडीगढ़ पहुंच जाएगी.

  • इस ट्रेन में थर्ड और सेकेंड एसी कोच की व्यवस्था रहेगी.
  • इस ट्रेन की बुकिंग भी शुरू कर दी गई है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

चंडीगढ़-पटना स्पेशल ट्रेन फुल

बता दें कि गाड़ी संख्या 04503/04504 चंडीगढ़–पटना स्पेशल पहले से ही यात्रियों की पसंद बनी हुई है. यह हर रवीवार रात 11:45 बजे चंडीगढ़ से चलकर अगले दिन शाम 4:35 बजे वाराणसी पहुंचत जाती है. वर्तमान में यह ट्रेन 30 अक्टूबर तक पूरी तरह फुल हो चुकी है.

इसे भी पढ़ें: खुशखबरी! बिहार के इस स्टेशन तक दौड़ेगी वैशाली एक्सप्रेस, जानिए किस जिले के लोगों को होगा फायदा