Bihar Rain Alert: बिहार के 24 जिलों में अगले 48 घंटे होगी मूसलाधार बारिश! IMD ने मेघगर्जन और वज्रपात पर जारी किया येलो अलर्ट

Bihar Rain Alert: बिहार के मौसम में बदलाव का दौर 15 अप्रैल तक जारी रहेगा. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि 14 अप्रैल तक बिहार के 24 जिलों में मेघगर्जन, वज्रपात और बारिश होने की संभावना है. आइये जानते हैं IMD ने बिहार के किन जिलों के लिए चेतावनी जारी की है.

By Paritosh Shahi | April 12, 2025 2:36 PM

Bihar Rain Alert: बिहार में अगले कुछ दिनों तक मौसम सुहाना बना रहेगा. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने अपने पूर्वानुमान में 13 से 14 अप्रैल तक बिहार के उत्तर-पूर्व जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है. इसे लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने येलो अलर्ट भी जारी किया है.

मौसम अलर्ट

बिहार के इन जिलों में बारिश, मेघगर्जन और वज्रपात का अलर्ट

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सारण, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, मुंगेर, जमुई, बांका, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज और अररिया जिले में 13 और 14 अप्रैल को बारिश, मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना जताई है. इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

बिहार के प्रमुख जिलों में पिछले 24 घंटे के दौरान दर्ज किया गया तापमान

जिला अधिकतम तापमान (°C)न्यूनतम तापमान (°C)
पटना 38.1 22.5
गया 37.9 21.0
भागलपुर 36.2 20.8
मुजफ्फरपुर 35.8 19.5
मधुबनी 34.518.0
बक्सर 33.017.5
आरा 32.8 17.0

इसे भी पढ़ें: 3000 करोड़ की लागत से बिहार में बनेंगे 700 नए पुल, गांव-गांव तक बिछेगा पुलों का जाल

पटना मौसम विभाग के वैज्ञानिक क्या बोले

वैज्ञानिक आशीष कुमार ने बताया कि ‘आकाशीय बिजली गिरने में बिहार दूसरे नंबर पर है. बिहार के अलावा दूसरे राज्यों में भी बिजली गिरती है, लेकिन यहां मौतें ज्यादा होती है. लोगों में जागरूकता की कमी है. बिजली किसी भी वक्त गिर सकती है. प्री-मानसून सीजन में इस तरह की घटना होते रहती हैं. ऐसा नहीं है कि ये घटना अचानक से हो गई. मौसम विभाग ने पहले पूर्वानुमान कर रखा था. इस तरह का वेदर अगले 5 दिनों तक आपको देखने को मिलेगा. आज कुछ जगहों पर वज्रपात की संभावना है. उत्तर बिहार, पूर्वी बिहार और पश्चिमी बिहार के अलग-अलग अलर्ट है.’