इवी मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर को विकसित करेगा बिहार: मंत्री

नयी दिल्ली में गुरुवार को बिहार के उद्योग विभाग के सहयोग और डब्ल्यूआरआइ (वर्ल्ड रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट) इंडिया के तत्वावधान में आयोजित ‘बिहार इवी निर्माण कॉनक्लेव’ आयोजित किया गया.

By RAKESH RANJAN | September 6, 2025 1:21 AM

पटना. नयी दिल्ली में गुरुवार को बिहार के उद्योग विभाग के सहयोग और डब्ल्यूआरआइ (वर्ल्ड रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट) इंडिया के तत्वावधान में आयोजित ‘बिहार इवी निर्माण कॉनक्लेव’ आयोजित किया गया. यह बिहार का पहला इवी (इलेक्ट्रिक व्हीकल) कन्क्लेव रहा. इसमें उद्योग जगत, नीति-निर्माताओं और विशेषज्ञों ने मिलकर राज्य में इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर विकसित करने की संभावनाओं पर चर्चा की. प्रदेश के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्र ने इस दौरान विशेष रूप से मौजूद रहे. इस आयोजन के संदर्भ में उद्योग मंत्री नीतीश मिश्र ने बताया कि भारत ने वर्ष 2030 तक 30 प्रतिशत नये वाहनों को इलेक्ट्रिकल व्हीकल बनाने का लक्ष्य तय किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है