Video: बिहार के खेत में आदमखोर बाघ पर टूट पड़े गांव वाले? वायरल हो रहा वीडियो

Video: बिहार के पश्चिम चंपारण में एक खेत में धान की सोहनी कर रहे किसान को बाघ ने मौत के घाट उतार दिया. बाघ का रेस्क्यू भी कर लिया गया है. वहीं एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बाघ पर ग्रामीण टूट पड़े हैं.

By ThakurShaktilochan Sandilya | August 12, 2025 9:28 PM

Viral Video: पश्चिम चंपारण जिले में एक बाल ने सोमवार को धान के खेत में किसान पर हमला बोल दिया और किसान को मौत के घाट उतार दिया. वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के रेस्क्यू दल ने मंगलवार को बाघ का रेस्क्यू भी कर लिया है. घटनास्थल के समीप गन्ना के खेत से ट्रेंकुलाइज कर नर बाघ को बेहोश किया गया. सोमवार को किसान को मारने के बाद बाघ ने एक वनकर्मी को भी जख्मी कर दिया था. इसी घटना का दावा करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें बाघ एक व्यक्ति पर हमला करता दिखता है. दावा किया जा रहा कि यह वही वनकर्मी है जिसे बाघ ने जख्मी किया था. वहीं ग्रामीणों ने लाठी-डंडे से बाघ पर हमला किया, ऐसा वीडियो में दिखाया गया है. वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है.