Bihar: तेज प्रताप यादव अब बनेंगे कैप्टन, पायलट ट्रेनिंग के लिए दिये इंटरव्यू में हुए पास

Bihar: पिछले दिनों तेज प्रताप यादव ने अपनी कुछ तस्वीरें एक्स अकाउंट पर शेयर की थी. इन तस्वीरों के जरिए उन्होंने कहा था कि अगर उनकी पायलट की ट्रेनिंग देश के काम आ सकती है, तब वो इसके लिए तैयार हैं.

By Ashish Jha | June 24, 2025 1:09 PM

Bihar: पटना. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पुत्र और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव अब पायलट बनेंगे. उड्डयन प्रशिक्षण निदेशालय ने तेज प्रताप यादव समेत 18 प्रत्याशियों को सफल घोषित किया है. बताया जा रहा है कि अगर तेज प्रताप यादव पायलट बनते हैं तो वो वाणिज्य पालयलट बनेंगे.

देश सेवा की जताई इच्छा

कुछ दिनों पहले जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद जब भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के दांत खट्टे कर दिए थे, तब तेज प्रताप यादव ने अपनी कुछ तस्वीरें एक्स अकाउंट पर शेयर की थी. इन तस्वीरों के जरिए उन्होंने कहा था कि अगर उनकी पायलट की ट्रेनिंग देश के काम आ सकती है, तब वो इसके लिए तैयार हैं.

Also Read: Bihar Cabinet Meeting: बिहार के 6 शहरों में खुलेंगे एयरपोर्ट, केंद्र सरकार से समझौते पर कैबिनेट की मुहर