Bihar Teacher Transfer: बिहार में 17 हजार शिक्षकों के ट्रांसफर पर बड़ी खबर, जानिए कब तक हो सकेगी नयी पोस्टिंग

Bihar Teacher Transfer: बिहार में विधानसभा चुनाव के बाद शिक्षकों की नयी पोस्टिंग हो सकेगी. राज्य में करीब 17 हजार शिक्षकों का ट्रांसफर होने वाला है. इसके साथ ही सरकारी स्कूलों के लिए नया आदेश भी जारी कर दिया गया है.

By Preeti Dayal | September 30, 2025 11:00 AM

Bihar Teacher Transfer: बिहार में शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर बड़ी खबर है. राज्य में चुनाव के बाद लगभग 17 हजार शिक्षकों का ट्रांसफर हो सकता है. दरअसल, सरकारी स्कूलों में लगभग 15 से 17 हजार शिक्षकों के तबादले के लिए आये ऑनलाइन आवेदनों की स्क्रूटनी दशहरा बाद शुरू कर दी जायेगी. सूत्रों के मुताबिक तबादले की कागजी प्रकिया चुनाव खत्म होने से पहले पूरी हो जायेगी.

विधानसभा चुनाव के बाद नयी पोस्टिंग

हालांकि, उनकी नयी पोस्टिंग विधानसभा चुनाव के बाद ही हो सकेगी. यह देखते हुए कि चुनाव प्रक्रिया में ये सभी शिक्षक भी शामिल हैं, साथ ही उस समय चुनावी आचार संहिता भी प्रभावी रहेगी. करीब 17 हजार शिक्षकों को 23 से 28 सितंबर तक ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर आवेदन करने का मौका दिया गया था. ये वे शिक्षक हैं, जिन्होंने पहले निर्धारित तीन विकल्पों के साथ अपने ट्रांसफर के लिए आवेदन दिये थे.

शिक्षकों से मांगे गए थे 3 ऑप्शन

मालूम हो उस समय शिक्षकों की तरफ से दिये गये तीन जिलों के ऑप्शन में सीट उपलब्ध नहीं होने की वजह से उनके ट्रांसफर नहीं किये जा सके थे. शिक्षकों की जरूरत को देखते हुए ट्रांसफर करने के लिए आवेदन करने का एक और मौका दिया गया. शिक्षा विभाग ने इन्हें तीन नये जिलों के विकल्प देने के लिए कहा था. ऐसे में चुनाव के बाद नयी पोस्टिंग की जा सकेगी.

सरकारी स्कूलों को नया आदेश

बिहार में सरकारी स्कूलों के लिए नया आदेश भी दिया गया है. दरअसल, हर रोज बच्चों को स्कूलों में क्या कुछ पढ़ाया जा रहा है, इसे लेकर अपडेट शिक्षा विभाग को देना होगा. फिलहाल, स्कूलों में हो रही हर दिन की पढ़ाई की जानकारी प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक विभाग को दिया करते हैं. अब इसमें शिक्षकों के नाम से यह अपडेट किया जायेगा कि हर उन्होंने क्लास में बच्चों को क्या पढ़ाया और होमवर्क क्या दिया है.

क्लास मॉनीटर की ले सकेंगे मदद

जानकारी के मुताबिक, इस काम में क्लास के मॉनीटर का भी सहयोग लिया जायेगा. शिक्षा विभाग से मिले निर्देश के बाद जिला शिक्षा कार्यालय ने इस संबंध में स्कूलों को दिशा-निर्देश जारी किया है. यह बदलाव शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए किया गया है.

प्रधानाध्यापक को दी जायेगी लिस्ट

इसके साथ ही बच्चे अपने शिक्षक की पढ़ाई से संतुष्ट हैं या नहीं, क्लास मॉनिटर इसकी लिस्ट भी तैयार कर प्रधानाध्यापक को सौपेंगे. हर रोज क्लास मॉनिटर से मिलने वाली उस लिस्ट को प्रधानाध्यापक विभाग के संबंधित वरीय अधिकारी को रिपोर्ट करेंगे. इसमें यूथ क्लब के सदस्यों की भी सहायता ली जायेगी.

Also Read: Challan Payment Bihar: बिहार में ट्रैफिक कैमरों से चालान कटने पर ऐसे कर सकेंगे कैंसिल, गाड़ी मालिकों को बड़ी राहत