Bihar Teacher News: बिहार में सरकारी शिक्षक के खाते से उड़ाए लाखों रुपये, APK फाइल भेजकर ऐसे निकाले पैसे
Bihar Teacher News: बिहार में सरकारी स्कूल के शिक्षक से लाखों रुपये की ठगी की गई. मामला भागलपुर जिले का है, जहां साइबर ठगों ने शिक्षक के खाते से 21,69,102 रुपये निकाल लिये. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
Bihar Teacher News: बिहार में सरकारी शिक्षक के खाते से लाखों रुपये उड़ा लिये गए. मामला भागलपुर के नवगछिया से जुड़ा है. जहां के गोपालपुर थाना इलाके के तिनटंगा करारी गांव निवासी और मध्य विद्यालय में कार्यरत शिक्षक मिथिलेश कुमार ठाकुर साइबर ठगी का शिकार हो गए. अज्ञात साइबर अपराधियों ने उनके मोबाइल में APK फाइल भेजकर भारतीय स्टेट बैंक के खाते से टोटल 21,69,102 की अवैध निकासी कर ली.
पीड़ित शिक्षक ने क्या कुछ बताया?
पीड़ित शिक्षक ने बताया कि 22 दिसंबर 2025 को सुबह करीब 10 बजे जब उन्होंने अपना मोबाइल देखा तो बैंक से निकासी संबंधी कई मैसेज प्राप्त हुए. जांच करने पर पता चला कि उनके एसबीआई खाता संख्या 32772364031 से 21 दिसंबर 2025 को अलग-अलग किस्तों में कुल नौ बार में बड़ी राशि की निकासी कर ली गई.
APK फाइल भेजकर की ठगी
मोबाइल की जांच के दौरान उसमें चार संदिग्ध APK फाइल पाई गई, जिन्हें ठगों की तरफ से भेजे जाने की आशंका जताई जा रही है. पीड़ित ने साक्ष्य के तौर पर इन फाइलों को एक पेन ड्राइव में सुरक्षित रख लिया है. घटना के तुरंत बाद उन्होंने राष्ट्रीय साइबर हेल्प लाइन 1930 पर शिकायत दर्ज कराई, जिसकी शिकायत संख्या 20512250059839 है. इसके बाद शिक्षक मिथिलेश कुमार ठाकुर ने नवगछिया साइबर थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करवाई.
मामले में पुलिस ने क्या कहा?
साइबर थाना पुलिस ने आवेदन प्राप्त कर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला गंभीर साइबर ठगी से जुड़ा है. बैंक ट्रांजेक्शन, मोबाइल डाटा और APK फाइलों की तकनीकी जांच की जा रही है. जल्द ही दोषियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी.
आम लोगों से की गई अपील
इस घटना के बाद इलाके में साइबर सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है. पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि अनजान लिंक, APK फाइल या संदिग्ध मैसेज पर क्लिक न करें और किसी भी प्रकार की साइबर ठगी की स्थिति में तुरंत 1930 या नजदीकी साइबर थाना में सूचना दें.
(नवगछिया से अंजनी कुमार कश्यप की रिपोर्ट)
