Bihar Special Train: बिहार के इस जिले के लिये चल रही सुपरफास्ट ट्रेन, जानिये कौन-कौन स्टेशन पर है स्टॉपेज

Bihar Special Train: छठ महापर्व को लेकर रेलवे की तरफ से बिहार के लिये कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. ऐसे में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन और गया स्टेशन के बीच सुपरफास्ट ट्रेन चलाई जा रही है. इस ट्रेन की शुरुआत 22 अक्टूबर से ही कर दी गई है.

By Preeti Dayal | October 24, 2025 11:28 AM

Bihar Special Train: छठ महापर्व को लेकर ट्रेनों में भीड़भाड़ की समस्या को देखते हुए बिहार के लिये कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. ऐसे में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से गया जंक्शन के बीच स्पेशल ट्रेन चलाए जाने का फैसला लिया गया. जानकारी के मुताबिक, यह अनारक्षित सुपरफास्ट पैसेंजर ट्रेन की शुरुआत 22 अक्टूबर से ही कर दी गई है. जो कि रेलवे के अगले आदेश तक जारी रहेगी.

ट्रेनों में भीड़भाड़ की वजह से लिया निर्णय

कई बार छठ के मौके पर घर लौटने के लिये लोगों को ट्रेन का टिकट नहीं मिल पाता या फिर ट्रेनों में काफी भीड़भाड़ की समस्या झेलनी पड़ती है. ऐसे में पैसेंजर्स की सुविधाओं को देखते हुए रेलवे के पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल ने एक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया.

क्या है ट्रेन की टाइमिंग और स्टॉपेज?

इस ट्रेन की टाइमिंग और स्टॉपेज की बात करें तो, सुबह 9 बजे यह सुपरफास्ट ट्रेन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से खुलती है. इसके बाद यहां से चंदौली मझवार, भभुआ रोड, कुदरा, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, अनुग्रह नारायण रोड, रफीगंज और गुरारू जैसे स्टेशनों पर ट्रेन का ठहराव होता है. जिसके बाद यह ट्रेन गया जंक्शन पहुंच रही.

छठ पर घर आने वालों को मिल रही सहूलियत

जानकारी के मुताबिक, गया जंक्शन पहुंचने के बाद वापसी में यह ट्रेन वही टाइमिंग और स्टॉपेज के साथ पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचती है. दरअसल, यह सुविधा खास करके उत्तर और दक्षिण बिहार के उन पैसेंजर्स के लिए काफी ज्यादा मददगार साबित हो सकेगी, जो छठ पर्व के लिए अपने घरों को लौट रहे हैं. ऐसे में यात्रियों को काफी सहूलियत मिल रही.

Also Read: Bihar Election 2025: इस दिन महागठबंधन करेगा चुनावी घोषणा पत्र का एलान, कौन-कौन से वादे हो सकते हैं शामिल?