Bihar School: स्कूल ड्रेस में नहीं आए तो 12वीं की परीक्षा में नहीं मिली एंट्री, छात्रों का हंगामा

Bihar School: पटना से सटे फुलवारीशरीफ में आदर्श उच्च विद्यालय पलंगा छात्रों का हंगामा हुआ है. यहां 12वीं की त्रैमासिक परीक्षा चल रही है, लेकिन स्कूल यूनिफॉर्म में नहीं आने के कारण छात्रों को परिसर में प्रवेश नहीं दिया गया. इस बात को लेकर छात्र उग्र हो गए.

By Ashish Jha | June 25, 2025 12:20 PM

Bihar School: पटना. बिहार के पटना में 12वीं की परीक्षा के दौरान एक परीक्षा केंद्र पर जमकर हंगामा हुआ है. दरअसल स्कूल ड्रेस में नहीं आने पर छात्रों को परीक्षा में बैठने की इजाजत नहीं दी गई. परीक्षा देने से वंचित छात्र इस बात से नाराज हो गए और इसपर उन्होंने जमकर हंगामा किया. स्कूल प्रशासन का कहना था कि सभी छात्रों को पहले ही सीबीएसई के दिशा-निर्देश से अवगत कराया जा चुका है.

छात्रों ने किया हंगामा

पटना से सटे फुलवारीशरीफ में आदर्श उच्च विद्यालय पलंगा छात्रों का हंगामा हुआ है. यहां 12वीं की त्रैमासिक परीक्षा चल रही है, लेकिन स्कूल यूनिफॉर्म में नहीं आने के कारण छात्रों को परिसर में प्रवेश नहीं दिया गया. इस बात को लेकर छात्र उग्र हो गए. छात्रों का कहना था कि विद्यालय में बैठने तक की सुविधा नहीं है. इस बात को लेकर स्कूल प्रशासन और छात्रों के बीच तनातनी शुरू हो गयी है.

स्कूल ड्रेस में एग्जाम देने जाना होगा

स्कूल प्रशासन का कहना है कि सीबीएसइ ने स्कूलों को दिशा-निर्देश दे रखा है, जिनका परीक्षार्थियों को सख्ती से पालन करना होगा. सीबीएसइ ने स्पष्ट किया है कि किसी भी विद्यार्थी को सुबह 10 बजे के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जायेगी, इसलिए उन्हें समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. साथ ही विद्यार्थियों को स्कूल यूनिफॉर्म में जाना होगा. इसी दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई की गयी है.

Also Read: Bihar Cabinet Meeting: बिहार के 6 शहरों में खुलेंगे एयरपोर्ट, केंद्र सरकार से समझौते पर कैबिनेट की मुहर