Bihar School: सभी सरकारी स्कूलों में होगी ‘सुरक्षित शनिवार’ की ट्रेनिंग, बच्चों को सिखाए जाएंगे ये गुर

Bihar School: बिहार के स्कूलों में एक बार फिर से हर शनिवार को ‘सुरक्षित शनिवार’ कार्यक्रम शुरू हो रहा है. इसके तहत बच्चों को आपदा प्रबंधन की ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि संकट के समय वे खुद को और दूसरों को बचा सकें. पढे़ं पूरी खबर…

By Aniket Kumar | June 30, 2025 9:32 AM

Bihar School: बिहार के सभी सरकारी स्कूलों के बच्चों को अब पढ़ाई के साथ-साथ आपदा से बचाव के गुर भी सिखाए जाएंगे. मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत तैयार इस विस्तृत कार्ययोजना के अनुसार माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में हर शनिवार को ‘सुरक्षित शनिवार’ नाम से स्पेशल ट्रेनिंग होगी. इसमें खासतौर से कक्षा 8 और 9 के बच्चों को भूकंप, आग, बाढ़ जैसी आपदाओं के समय खुद को और दूसरों को बचाने के उपाय बताए जाएंगे. इसको लेकर बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य योजना निदेशक मयंक बड़बड़े ने जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को दिशा-निर्देश भेजे हैं.

शिक्षकों को मिलेगा विशेष प्रशिक्षण

हर विद्यालय से एक-एक टीचर को स्टेट लेवल पर दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिन्हें फोकल शिक्षक कहा जाएगा. यह ट्रेनिंग पटना के चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान में 30 जून से शुरू होगा और 26 सितंबर 2025 तक अलग-अलग जिलों के 150-150 शिक्षकों के बैच में चलेगा. 

हर शनिवार को टीचर कराएंगे ट्रेनिंग

ट्रेनिंग ले चुके टीचर हर शनिवार को अपने स्कूलों में बच्चों को सुरक्षा के तरीके सिखाएंगे. इसका उद्देश्य बच्चों को न सिर्फ जागरूक बनाना है बल्कि वे अपने गांव और घर में भी लोगों को आपदा के समय सही कदम उठाने के लिए प्रेरित करेंगे. यह योजना पहले 2018-19 में शुरू हुई थी जो कोरोना के कारण रुक गई थी. अब इसे और मजबूती के साथ लागू किया जा रहा है.

ALSO READ: Bihar News: रात में पति से हुआ झगड़ा, सुबह तीन बच्चों के साथ पत्नी ने खाया जहर