Video: बिहार में घर में छिपा था 12 फीट लंबा किंग कोबरा, देखिए विशालकाय सांप कैसे निकला

Video: बिहार में एक व्यक्ति के घर से 12 फीट लंबा किंग कोबरा सांप निकला. सांप का रेस्क्यू वन विभाग के द्वारा किया गया.

By ThakurShaktilochan Sandilya | April 21, 2025 2:08 PM

Bihar Snake Video: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में एक व्यक्ति के घर से विशालकाय किंग कोबरा सांप निकला है. वाल्मीकिनगर के थारी गांव का यह मामला है. जहां एक शख्स के घर से 12 फीट लंबे कोबरा सांप को बाहर निकाला गया. वन विभाग की टीम को इसकी सूचना मिली थी जिसके बाद उक्त स्थानीय व्यक्ति के घर टीम पहुंची और सांप का रेस्क्यू किया. करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद किंग कोबरा को सुरक्षित निकालकर जटाशंकर के जंगल में छोड़ा गया.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/04/ssstwitter.com_1745224655228.mp4
वायरल वीडियो

https://x.com/airnews_patna/status/1914224545315094687