Bihar Road Project: पटना-आरा-सासाराम फोरलेन के लिए जमीन मुआवजा मिलने की नोट कर लें तारीख, लगाया जाएगा कैंप

Bihar Road Project: पटना-आरा-सासाराम फोरलेन से जुड़ा बड़ा अपडेट है. 19 से 28 जनवरी तक जमीन मुआवजे की राशि दी जाएगी. इसे लेकर अलग-अलग जगहों पर कैंप लगाए जायेंगे. डीएम ने जमीन अधिग्रहण के काम में तेजी लाने का निर्देश दिया है.

Bihar Road Project: पटना-आरा-सासाराम फोरलेन में अगर आपकी भी जमीन जा रही है तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. दरअसल, 19 से 28 जनवरी तक मुआवजा राशि दी जाएगी. डीएम ने पटना-आरा-सासाराम एनएच-119ए फोरलेन पैकेज-2 परियोजना के लिए जमीन अधिग्रहण के काम में तेजी लाने का निर्देश दिया है.

19 से 28 जनवरी तक लगेगा कैंप

जानकारी के मुताबिक, मुआवजे की राशि जल्द ही दे दी जाए, इसे लेकर दानापुर अनुमंडल स्तर से 19 से 28 जनवरी तक नौबतपुर और बिहटा अंचलों के अलग-अलग गांव में कैंप लगाया जाएगा. राजस्व एवं भूमि सुधार, एनएचएआई, भू-अधिग्रहण, पथ निर्माण, पुलिस और अन्य अधिकारियों को कैंप का बड़े लेवल पर प्रचार-प्रसार करने की अपील की गई. दरअसल, यह कैंप सुबह 11 बजे से शाम के 4 बजे तक लगेगा.

कहां-कहां लगेगा मुआवजा कैंप

19 जनवरी को नौबतपुर के गोनवां, धोबिया, कालापुर राजस्व ग्राम के लिए गोनवां प्राथमिक विद्यालय में और बिहटा के खड़गपुर और जमुनापुर राजस्व ग्राम के लिए पंचायत भवन जमुनापुर में कैंप लगेगा. 20 जनवरी को नौबतपुर के उदयपुरा, नोनडीहा, तिसखोरा, राजस्व ग्राम के लिए नवाडीहा पंचायत सरकार भवन में कैंप लगेगा. जबकि बिहटा के पड़ी और अमहरा छिठ के लिए पड़री के शिव मंदिर में कैंप लगेगा.

इसके साथ ही 21 जनवरी को नौबतपुर के पलटु छितनी, सिहोर के राजस्व ग्राम के लिए नवाडीहा पंचायत सरकार भवन में कैंप लगेगा. जबकि बिहटा के चौकी, मीठापुर राजस्व ग्राम के लिए पंचायत सरकार भवन, रामतरी में कैंप लगेगा. इस तरह से अलग-अलग जगहों पर कैंप लगाए जायेंगे.

जल्द से जल्द काम पूरा करने पर जोर

बिहार में कई सारे रोड प्रोजेक्ट्स पर काम किए जा रहे हैं. उसे पूरा करने को लेकर कई पहल भी किए जा रहे हैं. ऐसे में पटना-आरा-सासाराम फोरलेन का काम जल्द से जल्द पूरा हो, इसके लिए जमीन अधिग्रहण पर जोर दिया जा रहा है. दरअसल, कई बार मुआवजे की राशि नहीं मिलने की वजह से काम अटक जाते हैं. ऐसे में कैंप जमीन मालिकों को मुआवजा दिया जाएगा.

Also Read: Bihar Ka Mausam: बिहार के 18 जिलों में घने कुहासे की चेतावनी, फिर बढ़ेगी ठंड, मौसम विभाग का अलर्ट

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Preeti Dayal

डिजिटल जर्नलिज्म में 3 साल का अनुभव. डिजिटल मीडिया से जुड़े टूल्स और टेकनिक को सीखने की लगन है. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं. बिहार की राजनीति और देश-दुनिया की घटनाओं में रुचि रखती हूं.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >