Bihar Road Development: बिहार में इन दो जिलों के बीच दोगुनी चौड़ी होगी सड़क, सरपट दौड़ेंगी गाड़ियां
Bihar Road Development: बिहार में पूर्वी चंपारण और मुजफ्फरपुर के बीच सड़क की चौड़ाई दोगुनी की जाएगी. पकड़ीदयाल-मीनापुर मार्ग को चौड़ा करने के लिए पथ निर्माण विभाग की तरफ से मंजूरी मिल गई है. सड़क के चौड़ा होने से लोगों को जाम का झंझट नहीं झेलना पड़ेगा.
Bihar Road Development: बिहार में लगातार कई रोड प्रोजेक्ट्स पर काम किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में पूर्वी चंपारण और मुजफ्फरपुर के बीच पकड़ीदयाल-मीनापुर मार्ग को दोगुना चौड़ा किया जाएगा. जिससे चार जिलों के बीच आवागमन आसान हो सकेगा. फिलहाल सड़क की चौड़ाई पांच मीटर है, जिसे बढ़ाकर 10 मीटर किया जाएगा. इसे लेकर पथ निर्माण विभाग की तरफ से मंजूरी भी मिल गई है.
11 करोड़ रुपये खर्च अनुमानित
जानकारी के मुताबिक, सड़क के दोनों तरफ नाले का भी निर्माण किया जाएगा ताकि बारिश के दिनों में लोगों को जल जमाव की परेशानी नहीं झेलनी पड़े. सड़क के चौड़ीकरण में करीब 11 करोड़ रुपये खर्च आने का अनुमान लगाया जा रहा है. फिलहाल यह सड़क सिंगल लेन की है, जिस कारण आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है.
भारी गाड़ियों का दबाव बढ़ने से परेशानी
इसके साथ ही फिलहाल इस सड़क से परेशानी तब सबसे ज्यादा होती है जब गोरखपुर से होकर शिवहर, सीतामढ़ी और नेपाल जाने वाली भारी गाड़ियों का दबाव बढ़ जाता है. बड़ी-बड़ी गाड़ियों की लंबी लाइन लग जाने के कारण छोटी गाड़ियों से आना-जाना करने वालों और आम लोगों को चलने में भी परेशानी होती है. कई घंटों जाम में फंसे रहना पड़ता है.
जाम की झंझट से छुटकारा
हालांकि, सड़क चौड़ी होने के बाद जाम की झंझट से छुटकारा तो मिलेगा लेकिन इसके साथ व्यापारिक गतिविधियों में भी तेजी आ सकेगी. इसके साथ ही सड़क चौड़ी होने से सीधा फायदा पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, शिवहर और सीतामढ़ी जिलों के लोगों को होगा. यहां से गोरखपुर जाना भी लोगों के लिए आसान होगा. इससे अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी और व्यापारिक आयत और निर्यात में भी आसानी हो सकेगी.
स्कूल-कॉलेज जाना होगा आसान
इसके साथ ही जाम की समस्या से सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्रों और आपातकालीन सेवाओं को होती थी. दरअसल, एंबुलेंस और मरीजों को समय पर अस्पताल पहुंचाना कई बार मुश्किल हो जाता था. लेकिन, सड़क चौड़ी होने से कई समस्याओं का समाधान हो सकेगा.
Also Read: Bihar Train News: राजगीर से आनंद विहार के बीच इस दिन से चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानिए टाइमिंग और रूट
