Bihar Road Accident: पटना में देर रात भीषण सड़क हादसे में 5 युवकों की मौत, ट्रक में घुसी तेज रफ्तार कार, गैस कटर से काटकर निकाली बॉडी

Bihar Road Accident: पटना में बुधवार की देर रात दर्दनाक सड़क हादसे में 5 युवकों की मौत हो गई. मसौढ़ी से पटना आ रही एक तेज रफ्तार कार सीधे जाकर ट्रक में घुस गई. कार में सवार पांचों युवकों की उम्र लगभग 20 से 25 साल के बीच बताई जा रही है.

By Preeti Dayal | September 4, 2025 8:14 AM

Bihar Road Accident: (फुलवारी शरीफ, अजीत) पटना में बुधवार की देर रात दर्दनाक सड़क हादसे में 5 युवकों की मौत हो गई. घटना पटना सिपारा-पुनपुन रोड पर परसा बाजार थाना इलाके के सुविधा गांव के पास हुई. जहां मसौढ़ी की ओर से पटना आ रही तेज रफ्तार कार एक ट्रक में जोरदार टक्कर मारते हुए उसके नीचे घुस गई. हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार सभी पांच युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.

थाना अध्यक्ष ने क्या बताया?

मृतकों में एक राजेश कुमार कुर्जी जी का रहने वाला बताया जा रहा है. बाकी के चार मृतकों की पहचान संजय कुमार सिन्हा, कमल किशोर, प्रकाश चौरसिया और सुनील कुमार के रूप में हुई है. थाना अध्यक्ष मेनका रानी ने बताया कि हादसा रात करीब 11:30 से 12 बजे के बीच हुआ. ट्रक मसौढ़ी से पटना की ओर आ रहा था और पीछे से तेज गति से आ रही कार ने अचानक ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा ट्रक के पिछले हिस्से में बुरी तरह फंस गया.

पांचों की उम्र 20 से 25 साल के बीच

कार में सवार पांच युवकों की उम्र लगभग 20 से 25 साल के बीच बताई जा रही है. सभी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. शव गाड़ी में बुरी तरह से फंसे हुए थे. पुलिस और स्थानीय लोग काफी देर तक शव निकालने की कोशिश करते रहे लेकिन कार इतनी बुरी तरह फंस चुकी थी कि गैस कटर और जेसीबी की मदद से कार को काटकर शवों को बाहर निकाला गया.

स्थानीय लोग क्या बोले?

स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई. कार पूरी तरह पिचक चुकी थी और पांचों शव क्षत-विक्षत अवस्था में ट्रक के नीचे दबे हुए थे.

पांचों मृतकों के शव को पीएमसीएच भेजा

थानाध्यक्ष ने बताया कि घटनास्थल पर जांच के दौरान कार के अंदर एक मोबाइल फोन बज रहा था. पुलिस ने कॉल रिसीव किया तो फोन उठाने वाली महिला ने खुद को पटना के कुर्जी इलाके की निवासी बताया. उसे हादसे की जानकारी दी गई और शवों की पहचान के लिए मौके पर बुलाया गया. सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया है.

Also Read: अररिया के नरपतगंज विधानसभा में जनता को क्यों गुमराह कर रहे हैं पूर्व RJD विधायक ? लोगों ने पूछा सवाल