Bihar Ration Card: बिहार के इस जिले में कैंप लगाकर बांटे जायेंगे राशन कार्ड, नये लाभुकों को राहत, जानिये डीएम का आदेश
Bihar Ration Card: पटना के डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने राशन कार्ड को लेकर बड़ा आदेश दिया. उन्होंने कहा, राशन कार्ड के लंबित 13638 आवेदनों का निपटारा कर कैंप में बांटे जाए. साथ ही अधिकारियों को यह भी सुनिश्चित करने के लिये कहा कि सभी नये राशन कार्डधारियों को अनाज समय से मिले.
Bihar Ration Card: बिहार में जरूरतमंद लोगों तक राशन कार्ड का लाभ पहुंचे, इसे लेकर सरकार की तरफ से कई पहल किये जा रहे हैं. इस बीच पटना में कैंप लगाकर लोगों के बीच राशन कार्ड बांटने का आदेश डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम की तरफ से दिया गया है. डीएम जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक में खाद्यान्न के उठाव और वितरण सहित राशन कार्ड के लंबित आवेदनों के निपटारे की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक की.
डीएम ने अधिकारियों को दिया बड़ा आदेश
डीएम ने अधिकारियों को कहा कि राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन प्राप्त 7910 आवेदनों का निपटारा लंबित है. सभी आवेदन के निर्धारित समय-सीमा से अधिक होने पर भी निपटारा नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने इसका निपटारा तेजी से करने को कहा. साथ ही 5728 आवेदन समय सीमा के अंदर निपटारा के लिए प्रक्रियाधीन हैं. डीएम ने अधिकारियों को सभी प्रक्रियाधीन 13638 आवेदनों का तेजी से निपटारा करने का निर्देश दिया.
नये लाभुकों को समय पर अनाज देने का आदेश
साथ ही सभी एसडीओ को क्षेत्रीय स्तर पर कैंप लगाकर शत-प्रतिशत राशन कार्ड का वितरण सुनिश्चित करने को कहा. साथ ही उन्होंने नये लाभुकों के लिये भी फायदे वाली बात कही. दरअसल, डीएम ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि सभी नये राशन कार्डधारियों को अनाज समय से मिले. सभी एसडीओ को अपने-अपने क्षेत्रों में आपूर्ति संबंधी मामलों का पारदर्शिता और उत्तरदायित्व के साथ मॉनीटरिंग करने का निर्देश दिया.
एसडीओ को दिया गया आदेश
इसके साथ ही कड़ा आदेश एसडीओ को दिया गया है कि वे समय पर खाद्यान्न नहीं देने वाले पीडीएस दुकानदारों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करें. साथ ही हर सप्ताह की गयी कार्रवाई की रिपोर्ट देने को भी कहा गया.
2.07 लाख सस्पेक्टेड राशन कार्ड की जानकारी
समीक्षा में पाया गया कि विभाग से 2.07 लाख सस्पेक्टेड राशन कार्ड की जानकारी मिली है. इसमें 1.02 लाख राशन कार्ड का जांच कर निपटारा किया गया है. डीएम ने सभी एसडीओ को प्रखंड-स्तरीय पदाधिकारियों के माध्यम से शेष 1.04 लाख सस्पेक्टेड राशन कार्ड की जल्द जांच कराते हुए विधिवत निपटारा करने को कहा है. विभाग की ओर से मिले सस्पेक्टेड राशन कार्ड में खाद्यान्न उठाव नहीं होने की जानकारी मिली है.
