Bihar Rain Alert: गोपालगंज-औरंगाबाद में तेज आंधी बारिश से मौसम हुआ खुशनुमा, 22 मई तक के लिए IMD का अलर्ट
Bihar Rain Alert: बिहार के कई जिलों में अचानक मौसम ने करवट ले ली है. ठंडी हवाएं चल रही, जिसके कारण लोगों को तपती गर्मी से राहत मिली. इस बीच बिहार के गोपालगंज और औरंगाबाद में अचानक मौसम खुशनुमा हो गया. तेज आंधी-बारिश से लोगों को राहत मिली. तो वहीं, 22 मई तक के लिए पूर्वानुमान जारी कर दिया गया है.
Bihar Rain Alert: बिहार के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदल गया है. मौसम विभाग की ओर से आज कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया था. जिसके बाद अभी-अभी खबर सामने आई है कि, गोपालगंज और औरंगाबाद में मौसम ने करवट ले ली. तेज आंधी-बारिश हुई, जिसके कारण मौसम खुशनुमा हो गया. इसके अलावा पटना मौसम विभाग की ओर से 22 मई तक के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है.
गोपालगंज में लुढ़का पारा
बिहार के गोपालगंज जिले की बात करें तो, आंधी-बारिश के कारण पारा 25 डिग्री सेल्सियस के पास पहुंच गया है. इतना ही नहीं, अगले तीन घंटे के लिए अलर्ट जारी किया गया है. 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का पूर्वानुमान है. साथ ही गरज और ओलावृष्टि के साथ बारिश की भी संभावना जताई गई है.
औरंगाबाद में भी अचानक बदला मौसम
इसके अलावा औरंगाबाद जिले की बात करें तो, वहां भी अचानक मौसम ने करवट ले लिया. तेज आंधी के साथ बारिश हुई. जिससे लोगों को भीषण गर्मी से बड़ी राहत मिली. जिले का तापमान 43 डिग्री था, जो गिरकर 30 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. हालांकि, मौसम विभाग की ओर से अलर्ट के बाद लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है.
22 मई तक के लिए अलर्ट जारी
इस बीच बता दें कि, पटना मौसम विभाग की ओर से 22 मई तक के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है. 22 मई तक बिहार के ज्यादातर जिलों में बारिश और वज्रपात की संभावना जताई गई है. बिहारवासियों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. साथ ही ठनका से बचने को लेकर अपील भी की जा रही है.
किसानों के खिले चेहरे
बता दें कि, झमाझम बारिश के कारण किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. दरअसल, गर्मी से बड़ी राहत तो मिली ही लेकिन साथ में लीची और आम की फसलों को भी लाभ पहुंचा. आम, लीची और कई सब्जी की फसल को फायदा हुआ तो वहीं धान के बिचड़े लगाने की जो तैयारी थी, तो उन्हें भी बड़ी सहूलियत होगी.
Also Read: Bihar Land Survey: मंत्री संजय सरावगी ने उठाया बड़ा कदम, बिहार भूमि सर्वे पर आया ये अपडेट…
