Bihar Rain Alert: बिहार के इन जिलों में आज भारी बारिश-वज्रपात का अलर्ट, पटना का मौसम इस दिन तक बिगड़ा रहेगा…
Bihar Rain Alert: बिहार के कई जिलों में आज अति भारी बारिश के आसार हैं. वज्रपात को लेकर भी प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है. पटना में बारिश का दौर कबतक रहेगा, इसकी जानकारी भी आयी है.
Bihar Rain Weather: बिहार का मौसम इन दिनों सुहाना बना हुआ है. मौसम ने करवट ली और बारिश का दौर फिर एकबार शुरू हुआ है. सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश हुई. राजधानी पटना में भी बारिश ने लोगों को गर्मी और उमस से राहत दी. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि मौसम का मिजाज अभी अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही रहेगा. मानसून एकबार फिर से सक्रिय हुआ है. वहीं गांगेय पश्चिम बंगाल और झारखंड में चक्रवाती परिसंचरण के सक्रिय होने की वजह से भी बिहार के मौसम पर इसका असर दिखा है.
जिलों का तापमान
बिहार में बारिश का दौर शुरू हुआ तो तापमान में भी नरमी आयी. सर्वाधिक अधिकतम तापमान सोमवार को पश्चिम चंपारण का 36.7 डिग्री दर्ज हुआ. वहीं अररिया का तापमान भी चढ़ा हुआ दर्ज हुआ बाकि सभी जिलों का अधिकतम पारा गिरा जिससे लोगों को राहत मिली है. मौसम का मिजाज बदला तो आकाशीय बिजली भी कहर बनकर गिरी. पिछले 48 घंटे में 8 से अधिक लोगों की मौत वज्रपात से हुई है.
पटना में गुरुवार तक बारिश का दौर जारी रहेगा
राजधानी पटना और आसपास के इलाके में फिर से मानसून सक्रिय हुआ है. सोमवार को रूक-रूक कर हुई बारिश के बाद मंगलवार की सुबह भी आसामान में काले बादल छाए हुए हैं. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार गुरुवार तक जिले में बारिश की संभावना बनी हुई है. कुछ जगहों पर वज्रपात की भी संभावना है. जिसे लेकर अलर्ट किया गया है.
इन जिलों में आज बारिश के आसार
बिहार के कई जिलों में आज मंगलवार को भारी बारिश के आसार हैं. गया, नवादा, जमुई में अति भारी बारिश जबकि जहानाबाद, नालंदा समेत आसपास के जिलों में भारी बारिश की संभावना है. बक्सर, भोजपुर, बेगूसराय, पटना, मुंगेर, भागलपुर, बांका, जमुई, औरंगाबाद, रोहतास, अरवल और कैमूर व शेखपुरा, खगड़िया में भी बारिश और वज्रपात की संभावना है. आकाशीय बिजली को लेकर लगभग सभी जिलों को अलर्ट किया गया है.
