Bihar Rain Alert: बिहार के इन 3 जिलों में रेड अलर्ट जारी, बेहद भयंकर बारिश होगी…

Bihar Rain Alert: बिहार के तीन जिलों में बेहद भयंकर बारिश होने वाली है. मौसम विभाग ने इसे लेकर इन जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. अन्य कई जिलों में भी येलो अलर्ट जारी किया गया है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | August 13, 2025 3:12 PM

Bihar Rain Alert: बिहार का मौसम फिर एकबार बिगड़ा है. बुधवार को पटना समेत कई जिलों में सुबह से ही बारिश होती रही. अगले 3 दिनों तक मौसम का मिजाज अभी इसी तरह का बना रह सकता है. मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए अलर्ट भी जारी किया है. अक्सर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी होता है, लेकिन तीन जिलों के लिए IMD पटना ने अब रेड अलर्ट तक जारी कर दिया है. दर्जन भर से अधिक जिलों में भारी बारिश होने के आसार हैं.

तीन जिलों में बेहद भारी बारिश के आसार, रेड अलर्ट जारी

आज और कल बिहार के तीन जिलों में बेहद भारी बारिश हो सकती है. सुपौल, अररिया और किशनगंज में रेड अलर्ट जारी किया गया है. जबकि पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज में अति भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी है. वहीं मधुबनी, शिवहर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, बेगूसराय, पटना, जहानाबाद, नालंदा, अरवल में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी है. पूरे बिहार में वज्रपात की संभावना है. अलर्ट जारी किया गया है.

ALSO READ: ED Raid in Bihar: बिहार के मुजफ्फरपुर में मुखिया के घर ED की रेड, राष्ट्रपति कर चुकी हैं पुरस्कृत

15 अगस्त का मौसम

गुरुवार को किशनगंज जिले में भारी बारिश की संभाना है. अन्य कई जिलों में भी वज्रपात का अलर्ट जारी है. वहीं 15 अगस्त को गया और पश्चिम चंपारण जिले में भारी बारिश के आसार हैं.