Bihar Rain Alert: नालंदा-पटना-अररिया में तेज बारिश, इन जिलों में IMD की चेतावनी, लोगों से की अपील

Bihar Rain Alert: बिहार के विभिन्न जिलों में बारिश का दौर देखा जा रहा है. इस बीच नालंदा, अररिया और पटना के कुछ इलाकों में तेज बारिश शुरू हो गई है. इसके साथ ही कई जिलों में बादल छाए हैं. आईएमडी की ओर से चेतावनी जारी की गई है.

By Preeti Dayal | June 30, 2025 12:57 PM

Bihar Rain Alert: बिहार में मानसून की एंट्री के साथ बारिश का दौर राज्य के लगभग हर जिले में देखा जा रहा है. इस बीच नालंदा, अररिया और पटना के कुछ इलाकों में तेज बारिश हो रही है. बारिश के बाद मौसम खुशनुमा हो गया है. इसके अलावा किशनगंज और जमुई जिले में सुबह से बादल छाए हुए हैं. जिसके बाद अब से कुछ ही देर में बारिश होने की भी उम्मीद जताई जा रही है. बता दें कि, मौसम विभाग की ओर से आज बिहार के लगभग हर जिले में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग की माने तो, आज बिहार के 19 जिलों में ऑरेंज अलर्ट तो वहीं 19 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. ऑरेंज अलर्ट वाले जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है तो वहीं येलो अलर्ट वाले जिलों में हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है. वहीं, लगातार झमाझम बारिश के कारण कई जिलों में तापमान में गिरावट भी दर्ज की जाएगी. मौसम विभाग के माने तो, तापमान में 2 से 4 डिग्री तक गिरावट दर्ज की जा सकेगी. लेकिन, उमस वाली गर्मी भी कई जगह रहेगी.

2 जुलाई तक चलेगा बारिश का दौर

वहीं, मौसम विभाग के अनुसार, 1 से 2 जुलाई तक पूरे राज्य में भारी बारिश देखने को मिलेगी. खासकर दक्षिण बिहार को लेकर अनुमान लगाया गया है कि, दक्षिण बिहार के कुछ जिलों में भयंकर बारिश हो सकती है. जिससे तापमान में गिरावट भी दर्ज की जाएगी. इस दौरान कई जिलों में तेज आंधी और बिजली गिरने की संभावना है. ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि, खराब मौसम को देखते हुए बिजली गिरने के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहें, खेतों और खुले स्थानों में न जाएं.

Also Read: बिहार के इस जिले से यूपी-दिल्ली-पंजाब जाना होगा आसान, ट्रेन में टिकट नहीं मिलने पर भी नो टेंशन, ये है उपाय…