बिहार में अगले तीन दिनों तक आंधी-पानी का अलर्ट जारी, इन जिलों में IMD की खास चेतावनी

Bihar Rain Alert: बिहार में एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है. मौसम विभाग ने दो से चार मई तक राज्य के कई जिलों में तेज आंधी, वज्रपात और बारिश की संभावना जताई है. कुछ इलाकों में हवा की रफ्तार 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है.

By Anshuman Parashar | May 2, 2025 10:57 AM

Bihar Rain Alert: बिहार में आगामी दिनों में मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है. राज्य के विभिन्न हिस्सों में तेज़ आंधी, मेघगर्जन और वज्रपात की घटनाओं का अनुमान जताया गया है. मौसम विभाग ने 2 मई से लेकर 4 मई तक के लिए मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.

2 मई को उत्तर-पूर्व और दक्षिण बिहार में हो सकती है आंधी

मौसम विभाग के अनुसार, 2 मई को बिहार के उत्तर-पूर्वी और दक्षिणी जिलों में तेज़ आंधी के साथ मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना है. इन इलाकों में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. खासकर पटना और उसके आसपास के इलाके इस असर से प्रभावित हो सकते हैं. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, इस दौरान लोग खुली जगहों पर जाने से बचें और आंधी-तूफान की आशंका में सुरक्षा उपायों का पालन करें.

3 मई को उत्तर-मध्य और दक्षिणी भागों में असर

3 मई को राज्य के उत्तर-मध्य और दक्षिणी हिस्सों में तेज हवाएं चलने की संभावना है. इस दिन भी मेघगर्जन और वज्रपात हो सकता है. आंधी की गति 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे रहने की उम्मीद है. विभाग ने चेतावनी दी है कि इस दिन लोगों को विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता होगी.

4 मई को पूर्वी बिहार में हल्की आंधी की संभावना

4 मई को राज्य के पूर्वी भागों में भी आंधी और वज्रपात की संभावना है, हालांकि यह घटनाएं सीमित रह सकती हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, इस दिन भी 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है, लेकिन इसका प्रभाव उतना गंभीर नहीं होगा.

ये भी पढ़े: NEET पेपर लीक में संजीव मुखिया के साथ DIG का रिश्तेदार भी था शामिल, CBI ने किया बड़ा खुलासा

सतर्क रहने की अपील

मौसम विभाग ने बताया कि तेज़ आंधी और वज्रपात से बचने के लिए लोगों को खुले स्थानों पर जाने से बचना चाहिए, और पेड़-पौधों, बिजली के खंभों से दूर रहना चाहिए. इसके अलावा, बारिश के दौरान बिजली से सुरक्षा के उपायों का पालन करना बेहद जरूरी है.