विधानसभा चुनाव से पहले बिहार को मोदी सरकार का तोहफा, बख्तियारपुर-राजगीर-तिलैया रेल लाइन डबल ट्रैकिंग को मंजूरी
Bihar Railway Project: PM नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में बिहार को बड़ी सौगात मिली. केंद्र ने बख्तियारपुर-राजगीर-तिलैया रेल लाइन डबल ट्रैकिंग को मंजूरी दे दी है. 2,192 करोड़ की लागत से बनने वाली यह परियोजना पर्यटन, व्यापार और यात्रियों की कनेक्टिविटी को नई रफ्तार देगी.
Bihar Railway Project: PM नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने बिहार में बख्तियारपुर-राजगीर-तिलैया एकल रेलवे लाइन (104 किमी) को दोहरीकरण की मंजूरी दी है. इस परियोजना की कुल लागत लगभग 2,192 करोड़ रुपये है.
किस क्षेत्र को फायदा होगा
यह रेल खंड बिहार के चार जिलों को कवर करेगा और भारतीय रेल नेटवर्क में 104 किलोमीटर की वृद्धि करेगा. राजगीर (शांति स्तूप), नालंदा और पावापुरी जैसे प्रमुख धार्मिक और पर्यटन स्थलों की कनेक्टिविटी बढ़ेगी, जो देशभर के तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के लिए फायदेमंद होगी. मल्टी-ट्रैकिंग से लगभग 1,434 गांवों और करीब 13.46 लाख लोगों, जिनमें गया और नवादा जैसे आकांक्षी जिले शामिल हैं, को बेहतर रेल सुविधा मिलेगी.
माल ढुलाई और पर्यावरण पर असर
यह रेल मार्ग कोयला, सीमेंट, क्लिंकर, फ्लाई ऐश जैसी वस्तुओं के परिवहन के लिए भी महत्वपूर्ण है. क्षमता वृद्धि से 26 मिलियन टन प्रति वर्ष अतिरिक्त माल ढुलाई संभव होगी. इसके साथ ही ऊर्जा-कुशल और पर्यावरण-अनुकूल रेल परिवहन तेल आयात में 5 करोड़ लीटर की बचत और 24 करोड़ किलोग्राम CO₂ उत्सर्जन कम करने में मदद करेगा, जो एक करोड़ पेड़ लगाने के बराबर है.
सुविधा और विकास
डबल ट्रैकिंग से यात्रियों की सुविधा बढ़ेगी, भीड़ कम होगी और भारतीय रेल की कार्यकुशलता एवं सेवा विश्वसनीयता बढ़ेगी. यह परियोजना प्रधानमंत्री मोदी के ‘नए भारत’ के विज़न के अनुरूप है और क्षेत्र के लोगों के लिए रोजगार एवं स्वरोज़गार के अवसर बढ़ाएगी.
राष्ट्रीय मास्टर प्लान के तहत एकीकृत योजना
यह परियोजना PM-गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान के अंतर्गत मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी और लॉजिस्टिक दक्षता बढ़ाने पर केंद्रित है. इससे लोगों, वस्तुओं और सेवाओं की आवाजाही और भी निर्बाध और सहज होगी.
Also Read: कैमूर को CM नीतीश ने दी 980 करोड़ की सौगात, जिले में विकास की बहार
