Bihar Ragging News: MIT मुजफ्फरपुर में फिर रैगिंग कांड, छह छात्र निलंबित, हॉस्टल खाली कराने का आदेश

Bihar Ragging News: बिहार के नामी तकनीकी संस्थान MIT मुजफ्फरपुर में रैगिंग का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. देर रात फोन कर बुलाए गए जूनियर्स के साथ मारपीट, गाली-गलौच और टॉर्चर किया गया. शिकायत के बाद कॉलेज प्रशासन ने छह छात्रों को निलंबित कर हॉस्टल खाली कराने का आदेश जारी किया है.

By Pratyush Prashant | August 27, 2025 1:17 PM

Bihar Ragging News: MIT मुजफ्फरपुर एक बार फिर रैगिंग विवाद में घिर गया है. जूनियर छात्रों ने आरोप लगाया है कि 2024 बैच के सीनियर लगातार फोन कर उन्हें देर रात मैदान और सुनसान जगहों पर बुलाते थे और घंटों तक मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न करते थे. ताजा घटना में जूनियर्स को रातभर टॉर्चर करने के आरोप में कॉलेज प्रशासन ने छह छात्रों को निलंबित कर दिया है. अब तक की जांच में मोबाइल कॉल रिकॉर्ड और फोटो के आधार पर दोषियों की पहचान की गई है.

बिहार के प्रमुख तकनीकी संस्थान MIT मुजफ्फरपुर में रैगिंग की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. ताजा मामले में सीनियर छात्रों पर आरोप है कि उन्होंने देर रात जूनियर्स को फोन कर बुलाया और सुबह तक गाली-गलौच, मारपीट और मानसिक टॉर्चर किया. शिकायत के बाद कॉलेज प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए छह छात्रों को निलंबित कर दिया है और उन्हें हॉस्टल खाली करने का आदेश जारी किया है.

रातभर टॉर्चर, सुबह तक कैद

जूनियर छात्रों का आरोप है कि सीनियर्स ने देर रात मोबाइल कॉल कर उन्हें कॉलेज के मैदान में बुलाया. इसके बाद सुबह तक जबरन बैठाए रखा गया. इस दौरान गाली-गलौच, मारपीट, बाल खींचने और यहां तक कि सिगरेट पीने के लिए मजबूर करने जैसी हरकतें की गईं. पीड़ित छात्रों ने घटनास्थल की कुछ धुंधली तस्वीरें भी सबूत के तौर पर पेश कीं.

एंटी रैगिंग समिति की जांच में सिविल, आईटी, लेदर टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रिकल और कंप्यूटर साइंस विभाग के छह छात्रों को दोषी पाया गया. सभी को तुरंत निलंबित करते हुए हॉस्टल खाली करने का आदेश दिया गया है. इसके साथ ही उनका बायोमीट्रिक आईडी भी बंद कर दिया गया है. कॉलेज प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि निलंबन तब तक जारी रहेगा, जब तक अनुशासन समिति का अंतिम निर्णय नहीं आ जाता.

पुरानी घटनाओं का सिलसिला

यह पहला मामला नहीं है. 18 अगस्त 2024 को भी कैंपस में जूनियर्स को भोजपुरी के अश्लील गाने गाने के लिए मजबूर किया गया था. विरोध करने पर उनकी टी-शर्ट उतरवा दी गई और छात्राओं पर अश्लील टिप्पणियां की गईं. इसकी शिकायत यूजीसी के एंटी रैगिंग सेल तक पहुंची थी. पिछले वर्षों में भी MIT मुजफ्फरपुर में कई बार रैगिंग और उत्पीड़न के मामले सामने आ चुके हैं.

एमटेक छात्रा ने भी की शिकायत

इसी बीच एक एमटेक छात्रा ने दो बीटेक छात्रों पर उत्पीड़न और धमकी देने का आरोप लगाया है. छात्रा ने प्राचार्य को लिखित शिकायत देते हुए कहा कि आरोपित छात्रों ने आक्रामक व्यवहार किया और उन्हें मानसिक रूप से डरा-धमकाया.

MIT मुजफ्फरपुर प्रशासन ने मंगलवार को कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. जूनियर छात्रों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी और कैंपस में रैगिंग बर्दाश्त नहीं की जाएगी. कॉलेज ने यह भी कहा है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए निगरानी और सख्ती और बढ़ाई जाएगी.

Also Read: Bihar News: त्योहारों में सफर होगा आसान, BSRTC ड्राइवरों को मिलेगी ट्रेनिंग