नाम के पीएम, काम के प्रचारक! नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर बरसे मुकेश सहनी…

Bihar Politics: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि पीएम अब सिर्फ नाम के प्रधानमंत्री रह गए हैं और एक फिल्म स्टार की तरह सिर्फ प्रचार में जुटे हैं.

By Abhinandan Pandey | February 25, 2025 8:34 AM

Bihar Politics: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर खूब बरसे हैं. उन्होंने कहा कि सही अर्थों में वे सिर्फ नाम के प्रधानमंत्री रह गए हैं. वे अब फिल्म स्टार की तरह सिर्फ प्रचारक हो गए हैं. अगर पार्टी के नाम पर वार्ड का भी चुनाव होगा तो वे वहां प्रचार करने चले जाएंगे.

उन्होंने कहा कि दिल्ली चुनाव खत्म हुआ है और अब बिहार में चुनाव होने वाला है तो वे अब बिहार आएंगे. लेकिन पिछले 11 साल से जब भी चुनाव होता है तब ही आते हैं, उसके अलावा कभी नहीं आते हैं. वे यहां आएं जरूर आएं लेकिन उनके आने से बिहार का भला हो. बिहार के दम पर ही वे प्रधानमंत्री बने हैं, इसलिए वे यहां के युवाओं के बारे में भी सोचें. अगर एक भी कारखाना बिहार में लगाते हैं तो वे बताएं.

पार्टी को मजबूत करने को लेकर हमलोग रणनीति बना रहे

उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि पहले तो वे विदेश में ही घूमते थे. इससे पहले भी प्रधानमंत्री होते थे, लेकिन इन्हें तो लगता है कि केवल प्रचार से ही देश चलेगा. उन्होंने आगे कहा कि इस साल चुनाव होना है और VIP पार्टी को लगातार मजबूत करने को लेकर हमलोग रणनीति बना रहे हैं. वाल्मीकिनगर में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होने वाली है.

Also Read: बिहार के जसीडीह-झाझा रेलखंड में बड़ा हादसा टला, रेलवे कर्मचारियों की सतर्कता से बचीं सैकड़ों जिंदगियां

महागठबंधन की जीत तय है…

इस साल होने वाले चुनाव में महागठबंधन की जीत तय है. जब महागठबंधन की सरकार बनेगी, तो गरीबों का कल्याण होगा. सीट बंटवारे को लेकर उन्होंने कहा कि गठबंधन में समझौता होगा. सभी पार्टियों के पास अपनी सीट होती है. जहां वीआईपी का जनाधार है, वहां पार्टी निश्चित रूप से चुनाव लड़ेगी.