Bihar Politics: दिल्ली से पटना पहुंचते तेजस्वी यादव, ED की पूछताछ पर केंद्र पर बरसे

Bihar Politics: ये लोग जितना संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करेंगे या हम लोगों को तंग करने की कोशिश करेंगे, उतना ही हम लोग मजबूत होंगे और उतनी ही मजबूती के साथ इस बार बिहार में सरकार बनाएंगे.

By Ashish Jha | March 19, 2025 11:15 AM

Bihar Politics: पटना. रेलवे में नौकरी के बदले जमीन और फ्लैट की रजिस्ट्री कराने के मामले में तत्कालीन रेल मंत्री और आऱजेडी चीफ लालू प्रसाद के परिवार से ईडी पूछताछ कर रही है. पटना स्थित ईडी दफ्तार में 18 मार्च को ईडी ने लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेजप्रताप यादव से पूछताछ की थी और आज लालू प्रसाद से पूछताछ करने वाली है. दिल्ली से पटना लौटे तेजस्वी यादव ने इसको लेकर केंद्र की सरकार पर जोरदार हमला बोला है.

कोई फर्क पड़ने वाला नहीं

तेजस्वी यादव ने कहा है कि हमने लोकसभा का चुनाव खत्म होने के बाद कहा था कि अब बीजेपी की जो टीमें हैं उनका रूख बिहार की तरफ होगा क्योंकि बिहार में विधानसभा का चुनाव होना है. इन सबसे हम लोगों को कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. कोई आए और जाए, ठीक है एक कानूनी व्यवस्था बनी हुई है. कानून का पालन करने वाले हमलोग हैं. बुलाता है तो हम लोग जाते हैं लेकिन इससे कुछ होना जाना नहीं है.

राजनीति में नहीं होते तो केस नहीं होता

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि अगर हम राजनीति में नहीं होते तो मेरे ऊपर एक भी केस नहीं होता. हम राजनीति में हैं इसलिए राजनीति साजिश के तहत मुकदमा किया जाता है. अब तो हम लोग गिनती भी भूल चुके हैं कि कितनी बार मुझे, मेरे पिता लालू प्रसाद और मां को ईडी और सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया होगा. किसी को याद भी है कि कितनी बार हमलोगों को बुलाया गया है, लेकिन हमलोग कानून का पालन करते हैं. ये लोग डरे हुए हैं और घबराए हुए हैं.

संवैधानिक संस्थाओं का हो रहा दुरुपयोग

उन्होंने कहा कि ये लोग जितना संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करेंगे या हम लोगों को तंग करने की कोशिश करेंगे, उतना ही हम लोग मजबूत होंगे और उतनी ही मजबूती के साथ इस बार बिहार में सरकार बनाएंगे. वहीं पटना में हुई एक करोड़ की लूट पर उन्होंने सीएम नीतीश कुमार और बिहार सरकार पर हमला बोला और सरकार को पूरी तरह से फेल करार दिया. अपराधी चेत अवस्था में हैं और मुख्यमंत्री और अचेत अवस्था में हैं.