Bihar Politics: आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में तेजस्वी यादव को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया. पटना के होटल मौर्या में यह बैठक हुई, जिसमें लालू प्रसाद, राबड़ी देवी, मीसा भारती, संजय यादव समेत पार्टी के कई नेता मौजूद रहे. भोला यादव ने तेजस्वी यादव को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा, जिस पर सभी नेताओं ने सहमति जताई.
रोहिणी आचार्य ने एक्स पर क्या लिखा?
तेजस्वी यादव को यह जिम्मेदारी दिए जाने पर उनकी बहन रोहिणी आचार्य जमकर भड़कीं. रोहिणी ने एक्स अकाउंट के जरिए पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘सियासत के शिखर-पुरुष की गौरवशाली पारी का एक तरह से पटाक्षेप, ठकुरसुहाती करने वालों और “गिरोह-ए-घुसपैठ” को उनके हाथों की “कठपुतली बने शहजादा” की ताजपोशी मुबारक.’ इस तरह से रोहिणी आचार्य ने तंज भरे लहजे में बधाई दी.
विधानसभा चुनाव के बाद पहली बड़ी बैठक
बिहार विधानसभा चुनाव के बाद आरजेडी की यह बड़ी बैठक है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में 27 राज्यों के राष्ट्रीय अध्यक्षों को भी बुलाया गया है. इस बैठक में तेजस्वी यादव को नई जिम्मेदारी सौंपे जाने के अलावा पार्टी की रणनीतियों पर भी चर्चा हो सकती है. तेजस्वी यादव विदेश यात्रा से लौटने के बाद से ही एक्टिव नजर आ रहे थे. इससे पहले गुरुवार और शुक्रवार को उन्होंने अपने ही आवास पर पार्टी के नेताओं के साथ बैठक भी की थी.
मुकेश रोशन ने पहले ही दी थी बधाई
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू होने से पहले पार्टी के कई नेताओं ने बयान दिए. विधायक मुकेश रोशन ने तेजस्वी यादव को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर कहा था, हमारी तरफ से उन्हें शुभकामनाएं हैं. हमलोग के नेता और बिहार के भविष्य तेजस्वी यादव आगे आएं और संगठन की मजबूती के लिए, बिहार के हर युवा को नौकरी देने और सड़क पर हो या सदन में संघर्ष करें, हम सब उनके साथ हैं.
Also Read: Bihar Politics: ‘बेशर्मी की हद पार हो गई’, RJD की बैठक में पहुंचे MLA मुकेश रोशन BJP सांसद पर भड़के
