बिहार चुनाव से पहले एक्टिव मोड में बीजेपी, दिल्ली में डिनर डिप्लोमेसी के बहाने बनेगी जीत की रणनीति

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले बीजेपी ने अपनी चुनावी तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी कड़ी में आज दिल्ली में बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता संजय जायसवाल के आवास पर डिनर बैठक आयोजित की गई है.

By Abhinandan Pandey | March 26, 2025 8:36 AM

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बीजेपी पूरी तरह एक्टिव मोड में आ गई है. चुनावी तैयारियों को धार देने के लिए पार्टी के सांसद आज दिल्ली में बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता संजय जायसवाल के आवास पर डिनर पर जुटेंगे. इस खास बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे.

डिनर के बहाने होने वाली इस अहम बैठक में बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा समेत कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे. इस दौरान बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों, संगठन के कामकाज और सदस्यता अभियान की समीक्षा की जाएगी.

डिनर के बहाने चुनावी रणनीति पर मंथन

सूत्रों के मुताबिक, बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा नेताओं को बिहार चुनाव को लेकर अहम टिप्स देंगे. पार्टी की आगामी रणनीति और संभावित गठबंधन की चर्चा भी हो सकती है. संगठन को कैसे मजबूत किया जाए, जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं की भूमिका को और प्रभावी कैसे बनाया जाए, इन सभी मुद्दों पर गहन चर्चा होने की संभावना है.

Also Read:  हॉस्पिटल की HR से था डॉ. सुरभि के पति का अफेयर, 20 दिन पहले ही हत्या की रची गई थी साजिश

पिछले साल भी हुई थी ऐसी बैठक

संसद सत्र के बाद बीजेपी सांसदों द्वारा अपने आवास पर डिनर का आयोजन एक परंपरा रही है. पिछले साल गिरिराज सिंह के आवास पर ऐसी ही एक महत्वपूर्ण बैठक हुई थी, जिसमें बिहार बीजेपी कोर कमेटी ने संगठन की भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की थी.

इस बार संजय जायसवाल के आवास पर हो रही इस बैठक को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज है. माना जा रहा है कि बिहार में चुनाव से पहले बीजेपी पूरी ताकत झोंकने की तैयारी में है और इस डिनर बैठक के जरिए रणनीति को अंतिम रूप दिया जाएगा.