Samrat Chaudhary In Action: गृहमंत्री की कुर्सी संभालने से पहले सम्राट का ‘योगी स्टाइल’ रोड शो, मंदिर में पूजा, मुंगेर में बुलडोजर से भव्य स्वागत
Samrat Chaudhary In Action: सम्राट चौधरी आज से बिहार के नए गृहमंत्री की जिम्मेदारी संभालने वाले हैं. इसके पहले उन्होंने मुंगेर में बुलडोजर-स्टाइल रोड शो और मंदिरों में पूजा कर अपने राजनीतिक अंदाज का जोरदार प्रदर्शन किया.
Samrat Chaudhary In Action: बिहार की राजनीति में सोमवार का दिन पूरी तरह सम्राट चौधरी के नाम रहा. आज से वे आधिकारिक रूप से बिहार के गृहमंत्री का पद संभालेंगे. लेकिन इससे पहले उन्होंने सत्ता में अपने नए अंदाज का साफ संकेत दे दिया और वह अंदाज किसी और का नहीं, बल्कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरह दिखा.
सुबह उनके दिन की शुरुआत धार्मिक आस्था के साथ हुई. सम्राट ने रत्नेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक किया, फिर तेलडीहा स्थित महारानी मंदिर में मां दुर्गा की पूजा की. पूजा-अर्चना के बाद उनका काफिला मुंगेर की सड़कों पर उतरा. लेकिन यह सिर्फ काफिला नहीं था, बल्कि 30 किलोमीटर लंबा शक्ति प्रदर्शन था.
सम्राट को ‘बिहार का योगी’ कहने लगी जनता
मुंगेर में रोड शो की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. जगह-जगह JCB मशीनों से फूल बरसाकर उनका स्वागत किया गया. बिल्कुल उसी अंदाज में, जैसा यूपी में “बुलडोजर बाबा” योगी आदित्यनाथ के रोड शो में दिखता है. लोगों की कतारें दूर-दूर तक लगी थीं. कई जगह पोस्टरों पर लिखा दिखा- बिहार का योगी – सम्राट चौधरी.
शनिवार रात भी सम्राट ने मुंगेर में एक विशाल रोड शो निकाला था, जिसमें हजारों की भीड़ उमड़ी. इस दौरान बुलडोजर से फूल बरसाए गए. यह दृश्य लोगों के बीच चर्चा का प्रमुख विषय बना रहा.
गृहमंत्री बनने से पहले ही कानून-व्यवस्था पर सख्त संदेश
बीजेपी ऑफिस में सम्राट चौधरी ने साफ कहा था- बिहार अपराधियों के लिए नहीं है. यहां से अपराधियों को बाहर जाना होगा. नीतीश कुमार के नेतृत्व में यह राज्य हमेशा सुशासन के रास्ते पर चलेगा. उन्होंने नीतीश कुमार को मार्गदर्शक बताते हुए कहा कि वे बिहार में शासन-प्रशासन को और मजबूत करेंगे.
कहां-कहां से गुजरा सम्राट चौधरी का रोड शो?
रोड शो बिक्रमपुर, अद्रास, ममई, बलुआही, चौरगांव, ढोलपहाड़ी, अमैया, बैजलपुर, संग्रामपुर, चाखण्ड, बड़ी मगरपा, छोटी मगरपा, सांढ़ी, देवगांव, भगलपुरा, खैरा, लौना, कैथी, ताजपुर, तुलसीपुर, लोहरा, बम्बर, बरसण्डा, गौरवडीह से होते हुए आगे बढ़ा. इसके बाद लगमा गांव में बने हेलीपैड से वे दोपहर 3 बजे हेलिकॉप्टर से पटना रवाना होंगे और गृह मंत्रालय की कमान संभालेंगे.
