Bihar Politics: मुकेश सहनी ने मोतिहारी सीट से इस कद्दावर नेता को बनाया उम्मीदवार…

Bihar Politics महागठबंधन में आरजेडी ने अपने कोटे से वीआइपी को तीन सीट झंझारपुर, गोपालगंज और पूर्वी चंपारण संसदीय सीटें दिया था. देव ज्योति ने कहा कि पार्टी अब अपने तीनों सीटों पर अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है.

By RajeshKumar Ojha | April 19, 2024 11:59 PM

Bihar Politics महागठबंधन में शामिल विकासशील इंसान पार्टी (वीआइपी) ने पूर्वी चंपारण लोकसभा सीट से डा राजेश कुशवाहा को प्रत्याशी बनाया है. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने शुक्रवार को देर रात कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी के परामर्श के बाद पूर्वी चंपारण के प्रत्याशी की घोषणा की गयी है. महागठबंधन में वीआइपी को तीन सीटें झंझारपुर, गोपालगंज और पूर्वी चंपारण की सीट मिली है. इसके साथ ही तीनों सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गयी है.

सूत्रों का कहना है कि यहां से पहले कांग्रेस के एक सीनियर नेता के नाम की चर्चा थी. लेकिन किसी कारण से बात नहीं बनने के कारण वीआईपी ने अपना प्रत्याशी मैदान में उतारा है. कहा जा रहा है कि वे अब महराजगंज से चुनाव लड़ सकते हैं.

बताते चलें कि महागठबंधन में आरजेडी ने अपने कोटे से वीआइपी को तीन सीट झंझारपुर, गोपालगंज और पूर्वी चंपारण संसदीय सीटें दिया था. देव ज्योति ने कहा कि पार्टी अब अपने तीनों सीटों पर अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही पार्टी ने अपना जन संपर्क अभियान शुरू कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version