Bihar Politics: लालू यादव पर खूब बरसे गिरिराज सिंह, तेजस्वी यादव पर बोल- ‘चोर आज चोरी के खिलाफ बोल रहा’

Bihar Politics: गिरिराज सिंह ने तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा, “चोर आज चोरी के खिलाफ बोल रहा है.” चारा घोटाले का ज़िक्र करते हुए उन्होंने लालू तेजस्वी के खिलाफ खूब बरसे.

By Ashish Jha | September 15, 2025 1:15 PM

Bihar Politics: बेगूसराय. भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर विपक्ष पर हमला बोला है. गिरिराज सिंह ने कहा कि आज चोर ही चोरी के खिलाफ बोल रहा है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को चाहिए कि या तो वे अपने पिताजी से ज्ञान लें या फिर उन्हें ज्ञान दें. उनके पिताजी ने चारा घोटाले में सारा पैसा खा लिया, अगर वही पैसा बचा होता तो आज बिहार के गरीबों के घरों में शौचालय बन सकते थे, नल-जल पहुंच सकता था, आवास बन सकता था. मोदी जी ने वही विकास स्थापित किया है और विपक्ष उसी पर इठलाकर यात्राएं निकाल रहा है.

बिहार के सपनों को साकार करेंगे मोदी

नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश लगातार विकास की नई ऊंचाई छू रहा है. 11 साल से प्रधानमंत्री के रूप में मोदी जी देश सेवा कर रहे हैं और बिहार को भी हजारों-लाखों करोड़ की योजनाओं का तोहफ़ा दिया है. आज भी मोदी जी बिहार आकर उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे और बिहार के सपनों को साकार करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि पूर्वांचल के विकास के बिना देश का विकास संभव नहीं है और पूर्वांचल का मतलब बिहार है. बिहार के इतिहास और योगदान के बिना देश की प्रगति अधूरी है.

Also Read: Bihar News: मल्टीनेशनल कंपनी एवरट्रेड इंडिया दरभंगा में लगायेगा प्लांट, खेल और फुटवियर प्रोटक्ट का होगा उत्पादन