Bihar Politics: फर्जी वोटर आईडी विवाद में तेजस्वी यादव पर चुनाव आयोग की सख्ती

Bihar Politics: बिहार की सियासत में गरमा गया है फर्जी वोटर कार्ड का मुद्दा—तेजस्वी यादव के प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखाए गए आईडी कार्ड को चुनाव आयोग ने फर्जी करार देकर भेजा नोटिस।.अब 16 अगस्त तक असली पहचान पत्र जमा करना होगा.

By Pratyush Prashant | August 9, 2025 8:52 AM

Bihar Politics: बिहार में वोटर लिस्ट को लेकर मचा बवाल अब विपक्ष के नेता और राजद नेता तेजस्वी यादव के दरवाजे तक पहुंच गया है. चुनाव आयोग ने उनके प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखाए गए वोटर आईडी कार्ड को फर्जी घोषित करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है. आयोग ने 16 अगस्त 2025 की शाम 5 बजे तक असली EPIC जमा करने का निर्देश दिया है.

चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस

दिघा विधानसभा क्षेत्र के ERO और पटना सदर SDO ने तेजस्वी यादव को नोटिस भेजा है. नोटिस के मुताबिक, प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखाया गया EPIC नंबर RAB2916120 चुनाव आयोग के राष्ट्रीय डेटाबेस में मौजूद ही नहीं है.नकली सरकारी दस्तावेज बनाने को कानूनन दंडनीय अपराध माना जाता है.

पहले अलग था EPIC नंबर

नोटिस में यह भी उल्लेख है कि तेजस्वी ने 2015 और 2020 में राघोपुर विधानसभा नामांकन पत्र में EPIC नंबर RAB0456228 दर्ज किया था, जो 2025 के विशेष पुनरीक्षण में भी वोटर लिस्ट में है. लेकिन 2 अगस्त को प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने जो नंबर दिखाया, वह रिकॉर्ड में नहीं मिला.

तेजस्वी का आरोप: नाम हटाया, आईडी बदली

तेजस्वी ने 1 अगस्त को आरोप लगाया था कि नई वोटर लिस्ट से उनका नाम हटा दिया गया है. बाद में उन्होंने दावा किया कि उनका EPIC नंबर बदल दिया गया और गलत आईडी जारी कर दी गई, जिसे उन्होंने मीडिया के सामने पेश किया.
उन्होंने कहा कि वे सही समय पर अधिकारियों को जवाब देंगे, लेकिन फिलहाल उन्होंने कोई विस्तृत प्रतिक्रिया नहीं दी है.

विवाद के राजनीतिक मायने

यह मामला विधानसभा चुनाव से पहले बिहार की राजनीति में नया सियासी तूल पकड़ चुका है. फर्जी वोटर आईडी का आरोप न केवल तेजस्वी की साख पर सवाल खड़ा कर रहा है, बल्कि चुनावी माहौल में विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच जुबानी जंग को भी तेज कर दिया है.

Also Read: Bihar News: नीतीश कुमार 12 अगस्त को 125 यूनिट बिजली फ्री पर उपभोक्ताओं से सीधा संवाद करेंगे