Bihar Politics: बिहार कांग्रेस ने किसकी तस्वीर दिखा कर कहा- ‘ऑपरेशन सिंदूर अधूरा…’, मचा सियासी बवाल
Bihar Politics: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद अब बिहार कांग्रेस की ओर से एक पोस्ट शेयर किया गया है, जिस पर सियासी बवाल मच गया. दरअसल, सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये बिहार कांग्रेस ने 4 आतंकियों की तस्वीर को शेयर करते हुए बड़ा सवाल पूछ दिया.
Bihar Politics: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद भारतीय सेना की जमकर तारीफ हो रही है. इस दौरान पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को भारतीय सेना द्वारा ध्वस्त कर दिया गया. तो वहीं, पाकिस्तान को धूल चटाने को लेकर तमाम राजनीतिक नेताओं की ओर से भारत सरकार को समर्थन किया जा रहा है. लेकिन, तनाव बढ़ता देख 10 अप्रैल को सीजफायर की खबर सामने आई. इन तमाम तरह की गतिविधियों के बीच बिहार कांग्रेस की ओर से एक पोस्ट शेयर किया गया, जिसके बाद सियासी बवाल मच गया.
4 आतंकियों की तस्वीर किए शेयर
दरअसल, बिहार कांग्रेस के सोशल मीडिया अकाउंट एक्स के जरिये एक पोस्ट शेयर किया गया. उस पोस्ट में 4 आतंकियों की तस्वीर साझा की गई. इसके साथ ही बड़ा सवाल किया गया कि, जिन आतंकियों ने पहलगाम में हमला किया उनका क्या हुआ ? बता दें कि, जो तस्वीर शेयर की गई उसमें पहलगाम हमले में ही शामिल 4 आतंकियों की है. उस तस्वीर को साझा करते हुए लिखा कि, ‘ऑपरेशन सिंदूर अधूरा है, जब तक पहलगाम के दरिंदे जिंदा हैं.’ बता दें कि, इस पोस्ट के सामने आने के बाद सियासी उबाल आ गया है.
पोस्ट सामने आते ही सियासी बवाल
इस पोस्ट को लेकर बिहार कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश राठौर ने की माने तो, ऑपरेशन सिंदूर के तहत 9 आतंकी ठिकानों पर हमला तो किया गया लेकिन आज भी देश जानना चाहता है कि जो चार दरिंदे पहलगाम की घटना में थे उनका क्या हुआ ? तो वहीं, इस पोस्ट को लेकर अन्य राजनीतिक नेताओं की प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है. दरअसल, जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार से इस पोस्ट पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस पर जोरदार हमला बोल दिया.
