Bihar Politics: पीके के आरोप पर अशोक चौधरी का तगड़ा जवाब, बोले- मजबूती से विरोधियों की छाती पर चढ़कर राजनीत करूंगा

Bihar Politics: बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने प्रशांत किशोर के आरोपों को लेकर एक बार फिर जवाब दिया. अशोक चौधरी ने कहा कि किसी के चाहने से मेरी राजनीतिक हत्या नहीं होगी. मैं बहुत मजबूती के साथ बिहार में जो विरोधी हैं उनके छाती पर चढ़कर राजनीत करूंगा.

By Preeti Dayal | October 3, 2025 3:28 PM

Bihar Politics: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पारा चढ़ गया है. जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर एक के बाद एक बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी पर आरोप लगाते दिखे. हालांकि, एक बार फिर अशोक चौधरी ने उन्हें तगड़ा जवाब दिया.

अशोक चौधरी ने दिया चैलेंज

उन्होंने कहा कि आरोप-प्रत्यारोप लगाना अलग बात है. मैनें जहानाबाद में बयान दिया था कि मेरी घोषित संपत्ति का 200 और 500 करोड़ नहीं बल्कि घोषित संपत्ति का एक करोड़ या फिर एक धुर जमीन भी कोई दिखा देगा तो मैं मान लूंगा और उसकी गुलामी करने के लिए तैयार हूं.

किसी के चाहने से मेरी राजनीतिक हत्या नहीं होगी…

अशोक चौधरी ने यह भी बताया कि किसी के चाहने से मेरी राजनीतिक हत्या नहीं होगी. मैं बहुत मजबूती के साथ बिहार में जो विरोधी हैं उनके छाती पर चढ़कर राजनीत करूंगा. दलित का बेटा हूं लेकिन किसी से कम बाबा हमको हृदय नहीं दिया है. इस तरह से एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अशोक चौधरी ने अपनी बात रखी.

नोटिस को लेकर क्या बोले?

अशोक चौधरी ने यह भी कहा कि अगर कोई जमीन खरीदता है तो क्या वह जमीन हमारी हो जाएगी? इसके साथ ही पत्रकारों के सवाल पर अशोक चौधरी ने यह भी कहा कि मेरे नोटिस का उन्होंने जवाब दिया है और अब लीगल टीम देख रही है. अदालत का समय निर्णय तो लंबा चलता है.

विपक्ष पर कसा तंज

महिलाओं को 10 हजार रुपये की राशि दिए जाने पर कहा कि चुनाव के ठीक पहले नहीं बल्कि यह योजना काफी पहले ही महिला सशक्तिकरण को लेकर लाई गई थी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सस्टेनेबल डेवलपमेंट के लिए काम किया. महिला सशक्त हो उसके लिए 10 हजार दिया, आगे उनको और भी सहायता राशि प्रदान की जाएगी. इसे लेकर विपक्ष पर अशोक चौधरी ने तंज भी कसा. दरअसल, जिन महिलाओं के खाते में पैसे दिये गए उनसे वह पैसे वापस लिये जाने की बात कही जा रही थी, जिसे अशोक चौधरी ने नकार दिया.

Also Read: Bihar Weather: करवा चौथ को भी बादलों में छुप सकता है चांद, बदला-बदला सा है बिहार में मौसम का मिजाज