Bihar Police: बिहार पुलिस के लिए ये सख्त फरमान जारी, अब ड्यूटी के दौरान ये नहीं पहन सकती महिलाकर्मी
Bihar Police: बिहार पुलिस मुख्यालय ने यह फरमान जारी किया है कि अब ड्यूटी के दौरान महिला पुलिसकर्मी आभूषण नहीं पहन सकती हैं. इसको लेकर सभी जिलों के एसपी को निर्देश दिए गए हैं. पढ़ें पूरी खबर…
Bihar Police: बिहार में पुलिसकर्मियों के लिए नया फरमान जारी किया गया है. दरअसल, अब ड्यूटी के दौरान महिला पुलिसकर्मियों के झुमका, नथिया, चूड़ियां और अन्य बड़े आभूषण पहनने पर रोक लगा दी गयी है. यह आदेश पुलिस बल की मर्यादा और अनुशासन को ध्यान में रखते हुए बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी की गयी है. मुख्यालय की तरफ से जारी आदेश में यह साफ कहा गया है कि कई महिला पुलिस पदाधिकारी और कर्मी कर्तव्य पालन के दौरान ऐसे आभूषण या श्रृंगार प्रसाधनों का इस्तेमाल कर रही हैं, जो पुलिस की गरिमा के लिए सही नहीं है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है.
23 को हुई थी इस विषय पर चर्चा
23 जून 2025 को आयोजित समीक्षात्मक बैठक में इस विषय पर चर्चा हुई थी. इसके बाद कार्मिक एवं कल्याण प्रभाग ने 27 जून को ज्ञापन जारी किया था. उसी के आधार पर यह अब तय हो गया है कि अब ड्यूटी के दौरान महिला पुलिसकर्मी भारी आभूषणों नहीं पहन सकती हैं.
सभी एसपी को भेजा दया निर्देश
पुलिस मुख्यालय की तरफ से सभी जिलों के एसपी को यह निर्देश दिया गया है, जिसमें यह कहा गया है कि आदेश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराएं. आदेश की प्रतिलिपि महानिदेशक, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस, सभी अपर पुलिस महानिदेशक, क्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक, उप-महानिरीक्षक एवं सभी जिलों के वरीय पुलिस अधीक्षकों को भेजी गई है.
