Bihar Police: बिहार में अपराधियों पर होगा चौतरफा वार, ADG ने बताया सरकार का प्लान
Bihar Police: बिहार पुलिस अब आधुनिक हथियारों और स्मार्ट उपकरणों से लैस होने जा रही है. इसके लिए केंद्र की प्रायोजित योजना ASUMP के तहत फंड मिलेगा, जिसमें 60% राशि केंद्र और 40% राज्य खर्च करेगा. इसका उद्देश्य पुलिस बल को टेक्नोलॉजी, वाहन और कम्युनिकेशन डिवाइस से मजबूत बनाना है.
Bihar Police: बिहार पुलिस आने वाले समय में आधुनिक हथियारों और स्मार्ट डिवाइस से लैस होने जा रही है. इसके लिए 60% राशि केंद्र और 40% राशि राज्य खर्च करेगा. यह जानकारी एडीजी सुधांशु कुमार ने पुलिस हेडक्वार्टर में दी. सुधांशु कुमार ने बताया कि इस फंड का उपयोग पुलिस बल को आधुनिक बनाने के लिए किया जाएगा.
इसमें टेक्नोलॉजी, वाहन और कम्युनिकेशन डिवाइस और अन्य जरूरी उपकरण शामिल हैं. इस फाइनेंशियल ईयर 2025-26 में ही इन डिवाइस की खरीद की तैयारी की जा रही है, जिसके लिए करीब 66 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है. होम मिनिस्ट्री की मंजूरी मिलने के बाद इसका उपयोग किया जाएगा.
राज्य योजना के तहत पुलिस के विभिन्न प्रभागों को मजबूत बनाने के लिए अलग-अलग राशि दी गई है. फिलहाल राज्य के 1212 थानों में सीसीटीवी कैमरे लग चुके हैं. जबकि 176 नए थानों में कैमरे लगाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है, इसके लिए 280 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है.
किस ग्रुप के लिए कितनी राशि
एसएसजी (Special Security Group)– आगामी विधानसभा चुनाव और प्रशिक्षण एवं सुरक्षा कार्य के लिए 21.37 करोड़ रुपये के उपकरण खरीदे जाएंगे.
बम स्क्वॉड– बम निरोधक दस्ता मजबूत करने के लिए 20.57 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है, जिसमें से 10.57 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं.
एसटीएफ (Special Task Force)– इस ग्रुप को मजबूत करने के लिए 6.28 करोड़ रुपये के उपकरण खरीदे जाएंगे.
ईओयू (Cyber Crime Unit)– साइबर अपराध की जांच और चुनाव सुरक्षा के लिए सुरक्षा ऑपरेशन सेंटर तैयार किया जाएगा. इसके लिए 14.75 करोड़ रुपये के साइबर उपकरण खरीदे जाएंगे.
बीएसएपी (Bihar Special Armed Police)– विभिन्न वाहिनियों को मजबूत करने के लिए 6.60 करोड़ रुपये के उपकरण खरीदे जाएंगे.
रेल पुलिस– रेल जिलों को मजबूत बनाने के लिए 44 लाख रुपये जारी किए गए हैं.
स्पेशल ब्रांच– सूचना संकलन और प्रशिक्षण के लिए 91 लाख रुपये के आधुनिक उपकरण खरीदे जाएंगे.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
अपराधियों पर होगा चौतरफा वार
इस योजना के जरिए बिहार पुलिस अब सिर्फ हथियारों पर निर्भर नहीं रहेगी. पुलिस के पास आधुनिक तकनीक, स्मार्ट उपकरण और बेहतर संसाधन होंगे, जिससे राज्य में कानून और व्यवस्था मजबूत होगी. पुलिस की निगरानी क्षमता बढ़ेगी और अपराधियों पर नियंत्रण करना आसान होगा.
इसे भी पढ़ें: Bihar Bhumi: 20 सितंबर के बाद भी बिहार भूमि वेबसाइट से ऑनलाइन होगा कागजात में सुधार, आया लेटेस्ट अपडेट
