दुर्गा पूजा में पटना की सुरक्षा चाक-चौबंद, ड्रोन और CCTV से होगी निगरानी

Bihar Police: दुर्गा पूजा को देखते हुए पटना में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा के अनुसार सभी पुलिसकर्मियों को अलर्ट पर रखा गया है. शहर के संवेदनशील इलाकों में लगातार पुलिस की गश्ती जारी है.

By Rani Thakur | September 26, 2025 3:04 PM

Bihar Police: दुर्गा पूजा को देखते हुए पटना में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा के अनुसार सभी पुलिसकर्मियों को अलर्ट पर रखा गया है. शहर के संवेदनशील इलाकों में लगातार पुलिस की गश्ती जारी है.

अफवाह से बचें

इस कड़ी में पटना पुलिस ने अपील किया है कि लोग किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और संदिग्ध वस्तु या गतिविधि दिखने पर तुरंत पास के पुलिस अधिकारी को इसकी सूचना दें.

7200 जवानों की रहेगी तैनाती

त्योहार के दौरान शहर की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए बिहार स्पेशल आर्म्ड पुलिस की 5 कंपनियां, रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) की 1 कंपनी, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की 1 कंपनी, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) की 16 कंपनियां तैनात की गई हैं. जबकि, जिले में 2200 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. इस दौरान कुल 7200 जवान सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात रहेंगे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

ड्रोन और CCTV से मॉनिटरिंग

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए कानून व्यवस्था की स्थिति पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. भीड़भाड़ और संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी के लिए ड्रोन और CCTV कैमरों का इस्तेमाल किया जाएगा. सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी के लिए शहर के गांधी मैदान, डाकबंगला चौराहा सहित तीन जगह कंट्रोल रूम बनाया गया है. इस दौरान पुलिस को 24 घंटे सक्रिय रहने का निर्देश जारी किया गया है.

इसे भी पढ़ें: बिहार के इस जिले से आनंद विहार के लिए चलेगी साप्ताहिक ट्रेन, यहां जानिए रूट और टाइमिंग