बिहार पुलिस ने मार्च महीने में साइबर ठगी पीड़ितों के बचाए 2.12 करोड़ रुपये, जानिए कैसे

मार्च 2023 में साइबर क्राइम रिपोर्टिंग हेल्पलाइन नंबर पर हर दिन औसतन 870 कॉल रिसीव की गयी. इसके साथ ही एनसीसीआर पोर्टल पर कुल 3870 कंप्लेन दर्ज किये गये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2023 12:42 AM

पटना. साइबर ठगी के पीड़ित अगर तत्काल इसकी शिकायत एनसीसीआर (नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग) पोर्टल या आर्थिक अपराध इकाई के कॉल सेंटर नंबर 1930 पर दर्ज कराये तो उनके बैंक खाते से निकली राशि को होल्ड करा कर वापस लौटाया जा सकता है. मार्च 2023 में बिहार पुलिस ने ऐसे ही मामलों में पीड़ितों के 2.12 करोड़ रुपये से अधिक बचाने का काम किया है.

हेल्पलाइन नंबर पर हर दिन औसतन 870 कॉल रिसीव की गयी

बिहार पुलिस के एडीजी (मुख्यालय) जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि मार्च 2023 में साइबर क्राइम रिपोर्टिंग हेल्पलाइन नंबर पर हर दिन औसतन 870 कॉल रिसीव की गयी. इसके साथ ही एनसीसीआर पोर्टल पर कुल 3870 कंप्लेन दर्ज किये गये. इस महीने सूबे के विभिन्न थानों में साइबर क्राइम से संबंधित 176 एफआइआर दर्ज की गयीं.

घर बैठे ऑनलाइन काम और यू-ट्यूब फेसबुक लाइक कराने के नाम पर अधिकतर ठगी

एडीजी मुख्यालय ने बताया कि मार्च महीने में दर्ज हुई साइबर क्राइम से शिकायतों में अलग-अलग उपाय कर ठगी का प्रयास किये जाने का मामला सामने आया है.

  • शेखपुरा के एक व्यक्ति से यूट्यूब लाइक करने का काम करने एवं टास्क पूरा करने का झांसा देकर 32 लाख रुपये ठगने की कोशिश की गयी.

  • गोपालगंज के एक व्यक्ति को फेसबुक पर विज्ञापन चला कर कम कीमत पर आशीर्वाद आटा बेचने का लालच दिया गया. इसके तहत पीड़ित के मोबाइल पर लिंक भेज कर एटीएम कार्ड की जानकारी एवं पिन कोड डलवाया गया तथा खाते से 10 लाख रुपये की ठगी कर ली गयी.

  • पटना के एक व्यक्ति को साइबर अपराधियों द्वारा ऑनलाइन घर बैठे काम करने एवं भारी मुनाफा कमाने का झांसा देकर 6.15 लाख रुपये की ठगी कर ली गयी.

  • समस्तीपुर के एक व्यक्ति को साइबर अपराधियों द्वारा ऑनलाइन कार्य करने पर अधिक फायदा एवं कमीशन का लालच देकर 4.18 लाख रुपये की ठगी की गयी.

  • पटना के एक व्यक्ति से पोस्ट लाइक करने का झांसा देकर 9.63 लाख रुपये की ठगी की गयी. साइबर क्राइम यूनिट ने समय पर मिली इन शिकायतों के बाद ट्रांसफर हुई राशि को होल्ड कराने में सफलता हासिल की.

Also Read: मधेपुरा के जननायक मेडिकल अस्पताल में नहीं है विशेषज्ञ चिकित्सक, सीएम ने दिये कार्रवाई के निर्देश
पोर्टल पर दर्ज शिकायत सीधे वित्तीय संस्थानों को

गंगवार ने बताया कि एनसीसीआर पोर्टल पर दर्ज होने वाली शिकायत सीधे वित्तीय संगठनों को चली जाती है, जिससे तत्काल ट्रांसफर हुई राशि को रोकने में मदद मिलती है. यह पोर्टल https://cybercrime.gov.in व हेल्पलाइन नंबर 1930 सभी दिन 24 घंटे कार्यरत हैं. कोई भी व्यक्ति इन पर शिकायत दर्ज करा सकता है. हेल्पलाइन के लिए 30 लीज लाइन आवंटित है, ताकि कॉल इंगेज होने की शिकायत न मिले.

Next Article

Exit mobile version